कासगंज: चंदन गुप्ता हत्याकांड के आरोपी आसिफ ने किया सरेंडर
कासगंज में 26 जनवरी को विश्व हिन्दू परिषद और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली. आरोप है कि एक समुदाय विशेष के लोगों ने बाइक पर निकली तिरंगा यात्रा पर पथराव किया जिसके बाद हिंसा भड़क गई.
नई दिल्ली: यूपी के कासगंज में चंदन गुप्ता हत्याकांड के आरोपी आसिफ ने कासगंज के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में सरेंडर कर दिया. 26 जनवरी को कासगंज में हुई हिंसा में चंदन गुप्ता की हत्या हुई थी. चंदन की हत्या के बाद से आसिफ अपने घर से फरार था. कासगंज की पुलिस आसिफ की तलाश में संभावित जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही थी. चंदन की मौत का मुकदमा कासगंज नगर कोतवाली में 20 नामजद आरोपियों के खिलाफ लिखा गया था. पुलिस की जांच में 20 नामजद आरोपियों के अलावा नौ अन्य आरोपियों के नाम भी प्रकाश में आए थे.
कासगंज के पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने बताया कुल मिलाकर इस मुक़द्दमे में अब तक नामजद आरोपियों में से 11 और प्रकाश में आए 9 आरोपियों सहित कुल 20 की गिरफ्तारी हो चुकी है.
क्या है पूरा मामला?
कासगंज में 26 जनवरी को विश्व हिन्दू परिषद और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली. आरोप है कि एक समुदाय विशेष के लोगों ने बाइक पर निकली तिरंगा यात्रा पर पथराव किया जिसके बाद हिंसा भड़क गई. हिंसा में चंदन नाम के युवक की मौत हो गई. कासगंज के जिला अधिकारी आर पी सिंह ने बताया कि तिरंगा यात्रा की कोई परमीशन नही ली गयी थी.