कासगंज हिंसा मामले में हुई एक और गिरफ्तारी
कासगंज में 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा में मारे गए चंदन की हत्या के मुख्य आरोपी सलीम को पुलिस 31 जनवरी को गिरफ्तार कर चुकी है.
कासगंज: कासगंज में 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने चंदन गुप्ता की हत्या और दंगा भड़काने के आरोपी राहत कुरैशी को आज गिरफतार कर लिया. कासगंज के पुलिस अधीक्षक पीयूष श्रीवास्तव ने बताया, 'दंगा भड़काने और चंदन गुप्ता हत्याकांड के आरोपी राहत कुरैशी को आज शहर की काशीराम कालोनी से गिरफ्तार कर लिया गया. उसे गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ की जा रही है.’’
गौरतलब है कि कासगंज में 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान हुई हिंसा में मारे गए चंदन की हत्या के मुख्य आरोपी सलीम को पुलिस 31 जनवरी को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल तमंचा भी बरामद किया जा चुका .
लखनऊ स्थित पुलिस मुख्यालय से 31 जनवरी को मिली जानकारी के अनुसार सलीम ने चंदन पर गोली चलाने की बात स्वीकार भी कर ली है. सलीम के भाइयों नसीम और वसीम की तलाश की जा रही है, वह अभी भी पुलिस के हाथ नही लगे है.