(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kashi Vishwanath Corridor: कृषि मंत्री ने की Modi की तारीफ, कहा- Taj Mahal बनाने वालों के काटे गए थे हाथ, PM ने बरसाए फूल
Agriculture Minister praised PM Modi: उद्घाटन समारोह से पहले पीएम ने इस कॉरिडोर बनाने वाले सभी मजदूरों पर फूलों की वर्षा की.
Agriculture Minister on Kashi Vishwanath Corridor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बीते सोमवार अपने ड्रीम प्रोजक्ट काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Corridor) का उद्घाटन कर लोगों को बड़ा तोहफा दिया है. यह परियोजना दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं को कई सुविधाएं प्रदान करने के अलावा मंदिर परिसर को गंगा नदी से जोड़ती है.
उद्घाटन के बाद एक तरफ जहां विपक्षों का कहना है कि पीएम ने इस परियोजना का इस्तेमाल उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी को 'राजनीतिक बढ़त' दिलाने के लिए किया गया है. वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Union Agriculture Minister Narendra Singh Tomar ) पीएम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. दरअसल उन्होंने गुजरात के आणंद में कहा, " एक तरफ ताजमहल बनाने वाले मजदूरों के हाथ काट दिए गए तो वहीं पीएम मोदी हैं जिन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर बनाने वाले तमाम मजदूरों का आभार व्यक्त किया और उनपर फूल बरसाए."
कहां तक पहुंचा भारत का कोरोना टीकाकरण अभियान? अब तक कितने लोगों को लगी वैक्सीन डोज, जानें
पीएम ने की थी मजदूरों पर फूलों की वर्षा
बता दें कि उद्घाटन समारोह से पहले पीएम ने इस कॉरिडोर बनाने वाले सभी मजदूरों पर फूलों की वर्षा की. वहीं उद्घाटन के बाद उन्होंने दोपहर का भोजन भी उन्हीं मजदूरों के साथ किया. अपने भाषण में पीएम ने काशी को ''अविनाशी'' बताते हुए कहा था कि एक ''नया इतिहास'' बनाया जा रहा है और ''हम भाग्यशाली हैं कि इस इतिहास के साक्षी बन रहे हैं.''
दो दिवसीय यात्रा के दौरान कई कार्यक्रमों में लिया था भाग
अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री ने आम लोगों से संपर्क करने के अलावा कई कार्यक्रमों में भाग लिया. वाराणसी के स्वर्वेद महामंदिर में सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान के 98वें वर्षगांठ समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ''पुरातन को सहेज कर रखने और नयी चीजों को स्वीकारने से बनारस देश को एक नयी दिशा दे रहा है.''