Kashi Vishwanath Corridor Inauguration Live: PM मोदी ने विवेकानंद क्रूज़ पर सवार होकर गंगा आरती में लिया हिस्सा, CM योगी समेत कई बड़े नेता रहे मौजूद
Kashi Vishwanath Corridor Inauguration Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया.
LIVE
Background
Kashi Vishwanath Corridor Inauguration Live: काशी में बाबा विश्वनाथ के दरबार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जो संकल्प लिया था, आज वो पूरा हो रहा है. आज पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करने उत्तर प्रदेश की नगरी और अपने संसदीय क्षेत्र बनारस (Varanasi) पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी क्रूज के जरिए घाट पर पहुंचेंगे, कलश में गंगाजल भरेंगे और फिर उसी जल से बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का हर एक हिस्सा सज-धजकर पूरी तरह तैयार है.
शिव के रंग में रंगी नजर आई काशी
इस बेहद खास कार्यक्रम के लिए काशी विश्वनाथ कॉरिडोर ही नहीं, बल्कि पूरे बनारस में विशेष इंतजाम किए गए हैं. पीएम मोदी के आने से पहले ही काशी शिव के रंग में रंगी नजर आई. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ खिड़किया घाट पहुंचे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के लिए बन रहे हेलिपैड, सीएनजी पेट्रोल पंप सहित और दूसरे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा ने अपने परिवार सहित काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की.
पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियां पूरी
वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्वागत की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक तीर्थराज त्रिपाठी ने कहा, "प्रधानमंत्री आज हमारे अतिथि हैं. काशीवासी उनका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करते हैं." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से अपने 2 दिन के वाराणसी दौरे पर हैं. इस दौरान वे आज श्री काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करेंगे.
यह भी पढ़ें-
Kashi Vishwanath Corridor: पीएम मोदी के कार्यक्रम से लेकर काशी विश्वनाथ धाम में क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं, जानें सब कुछ
PHOTOS: दुल्हन सी सजी बाबा विश्वनाथ की नगरी, उद्घाटन से पहले देखें काशी कॉरिडोर की खूबसूरत तस्वीरें
लेज़र लाइट शो का उठाया लुत्फ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विवेकानंद क्रूज़ से गंगा घाट पर आयोजित लेज़र लाइट शो का लुत्फ उठाया. इस दौरान पीएम के साथ सीएम योगी भी वहां के दृश्यों को निहारते दिखे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi witnessed laser light show at Ganga Ghat in Varanasi this evening. Shiv Deepotsav is being celebrated today in the city.
— ANI UP (@ANINewsUP) December 13, 2021
(Source: DD) pic.twitter.com/MiToW94TY5
क्रूज़ से गंगा आरती में हिस्सा लिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में विवेकानंद क्रूज़ पर सवार होकर गंगा आरती में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम के अलावा सीएम योगी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े बीजेपी नेता क्रूज़ पर मौजूद रहे.
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में विवेकानंद क्रूज़ पर सवार होकर गंगा आरती में हिस्सा लिया। (सोर्स: डीडी) pic.twitter.com/uD5S8NFyzw
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2021
दशाश्वमेध घाट पर होगी गंगा आरती
उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में रविदास घाट से विवेकानंद क्रूज़ में सवार हुए। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री गंगा आरती में हिस्सा लेंगे। pic.twitter.com/2XGKwqwq4e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2021
कुछ देर में गंगा आरती में शामिल होंगे पीएम
गंगा आरती के लिए दशाश्वमेध घाट पहुंचे पीएम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पहुंच गए हैं. पीएम यहां गंगा आरती में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी वहां मौजूद हैं.