Kashi Vishwanath Corridor Inauguration Live: PM मोदी ने विवेकानंद क्रूज़ पर सवार होकर गंगा आरती में लिया हिस्सा, CM योगी समेत कई बड़े नेता रहे मौजूद

Kashi Vishwanath Corridor Inauguration Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और तमाम बड़े नेताओं की मौजूदगी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया.

ABP Live Last Updated: 13 Dec 2021 07:20 PM
लेज़र लाइट शो का उठाया लुत्फ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विवेकानंद क्रूज़ से गंगा घाट पर आयोजित लेज़र लाइट शो का लुत्फ उठाया. इस दौरान पीएम के साथ सीएम योगी भी वहां के दृश्यों को निहारते दिखे.


 





क्रूज़ से गंगा आरती में हिस्सा लिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में विवेकानंद क्रूज़ पर सवार होकर गंगा आरती में हिस्सा लिया. इस दौरान पीएम के अलावा सीएम योगी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई बड़े बीजेपी नेता क्रूज़ पर मौजूद रहे.


 





दशाश्वमेध घाट पर होगी गंगा आरती

कुछ देर में गंगा आरती में शामिल होंगे पीएम

गंगा आरती के लिए दशाश्वमेध घाट पहुंचे पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पहुंच गए हैं. पीएम यहां गंगा आरती में शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद हैं. इसके अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी वहां मौजूद हैं.

सीएम ने साझा किया ये वीडियो

सीएम योगी ने कू पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण कार्य से जुड़े मज़दूरों पर पुष्पवर्षा करते दिखाई दे रहे हैं. इस तस्वीर के साथ सीएम योगी ने लिख, "सबका साथ-सबका विकास, सबका विश्वास-सबका प्रयास... श्रमेव जयते!"


 






सीएम योगी ने पीएम को दिया ये खास तोहफा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने काशी में बाबा विश्वनाथ धाम के लोकार्पण समारोह के दौरान बाबा विश्वनाथ धाम की प्रतिकृति भेंट की.





गंगा आरती में शामिल होंगे पीएम

अब से कुछ देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में गंगा आरती में शामिल होंगे. इसके लिए तैयारियों की जा रही हैं. वहां दीए सजाए जा रहे हैं और लोग उनका इंतज़ार कर रहे हैं.





PM के दौरे पर कांग्रेस ने उठाए सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे पर कांग्रेस नेता मलिकार्जुन खड़गे ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा, "संसद चलती है तो पीएम घूमते रहते हैं. संसद के बाद कार्यक्रम कर लेना चाहिए. पीएम सदन नहीं आते. आज मंदिर जाकर वोट बटोरने की कोशिशें चल रही हैं. देश के लिए यह ठीक नहीं है. मैं इससे खुश नहीं हूं."

आम लोगों ने क्या कहा?

काशी पहुंचे एक शख्स ने कहा कि मैं काशी को बहुत पहले से देख रहा हूं, लेकिन आज जो काशी है वो दूसरी है. ये नया काशी है. नए काशी में किसी चीज़ की कमी नहीं है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने आते ही सब कुछ अपने हाछ में ले लिया. 

जगतगुरु आदि शंकराचार्य की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की

रविदास घाट पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ धाम संकुल में स्थापित जगतगुरु आदि शंकराचार्य की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित की और उन्हें नमन किया.

संत रविदास की प्रतिमा पर पीएम ने की पुष्पांजलि अर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्रूज़ के ज़रिए रविदास घाट पहुंचे हैं. यहां उन्होंने संत रविदास की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही उन्होंने संत रविदास को नमन भी किया. शाम को 6 बजे पीएम गंगा आरती में शामिल होंगे. इस दौरान उनके साथ सीएम योगी भी नज़र आए.


 





यूपी CMO ने जारी की तस्वीरें

मज़दूरों के साथ खाना खाने की कुछ तस्वीरें उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय ने कू पर शेयर की हैं. तस्वीर शेयर करते हुए सीएमओ की ओर से लिखा गया, "प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं उत्तर प्रदेश के सीएम श्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम को नव्य-भव्य स्वरूप देने में श्रमदान करने वाले श्रमिकों के साथ भोजन ग्रहण किया."


 






पल पल की अपडेट

वाराणसी में पीएम

पीएम मोदी का क्रूज अस्सी घाट की तरफ़ बढ़ रहा है. मोदी अस्सी घाट से सटे रविदास घाट पर उतरेंगे और वहां से डीएलडब्ल्यू गेस्ट हाउस जाएंगे. जहां कुछ देर रहने के बाद वापस 6 बजे मुख्यमंत्रियों के साथ इसी रास्ते से नौकायन करेंगे.

मज़दूरों के साथ पीएम ने किया लंच

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण कार्य से जुड़े रहे मज़दूरों के साथ खाना खाया है. पीएम की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो मज़दूरों के बीच बैठ खाना खाते नज़र आ रहे हैं. आज पीएम ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन किया है. इससे पहले उन्होंने मज़दूरों का आभार भी जताया.



पीएम ने काम करने वाले हर मजदूरों का किया आभार व्यक्त

उद्घाटन के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "आज मैं इस भव्य परिसर के निर्माण के लिए काम करने वाले हर मजदूर के प्रति आभार व्यक्त करना चाहता हूं. ये उनके कारण ही संभव हो पाया है. काम करने वाले मजदूरों ने कोविड के दौरान भी बिना रुके काम किया है." 


 





कितनी ही सल्तनतें उठी और मिट्टी में मिल गई- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा- मैं आज अपने हर उस श्रमिक भाई-बहन का भी आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिसका पसीना इस भव्य परिसर के निर्माण में बहा है. कोरोना के विपरीत काल में भी, उन्होंने यहां पर काम रुकने नहीं दिया. हमारी इस वाराणसी ने युगों को जिया है, इतिहास को बनते बिगड़ते देखा है. कितने ही कालखंड आये, कितनी ही सल्तनतें उठी और मिट्टी में मिल गई. फिर भी बनारस बना हुआ है. बनारस अपना रस बिखेर रहा है.

75,000 भक्त एक साथ परिसर में आ सकेंगे

पीएम ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर जो केवल 3000 वर्ग फुट का था, अब लगभग 5 लाख वर्ग फुट हो गया है. अब, 50,000 से 75,000 भक्त मंदिर और उसके परिसर में आ सकते हैं.


 





काशी में एक ही सरकार है, जिनके हाथों में डमरू है- मोदी

पीएम मोदी ने कहा- काशी तो काशी है! काशी तो अविनाशी है. काशी में एक ही सरकार है, जिनके हाथों में डमरू है, उनकी सरकार है. जहां गंगा अपनी धारा बदलकर बहती हों, उस काशी को भला कौन रोक सकता है?

अब मंदिर और मंदिर परिसर में 50 से 75 हजार श्रद्धालु आ सकते हैं- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा- पहले यहां जो मंदिर क्षेत्र केवल तीन हजार वर्ग फीट में था, वो अब करीब 5 लाख वर्ग फीट का हो गया है. अब मंदिर और मंदिर परिसर में 50 से 75 हजार श्रद्धालु आ सकते हैं. यानि पहले मां गंगा का दर्शन-स्नान, और वहां से सीधे विश्वनाथ धाम.

हमारे भारत की सनातन संस्कृति का प्रतीक है कॉरिडोर- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा- विश्वनाथ धाम का ये पूरा नया परिसर एक भव्य भवन भर नहीं है, ये प्रतीक है, हमारे भारत की सनातन संस्कृति का, ये प्रतीक है हमारी आध्यात्मिक आत्मा का, ये प्रतीक है भारत की प्राचीनता का, परम्पराओं का, भारत की ऊर्जा का, गतिशीलता का.

काशी में प्रवेश करके सारे बंधनों से मुक्त हो जाते हैं लोग- पीएम

पीएम मोदी ने कहा- हमारे पुराणों में कहा गया है कि जैसे ही कोई काशी में प्रवेश करता है, सारे बंधनों से मुक्त हो जाता है. भगवान विश्वेश्वर का आशीर्वाद, एक अलौकिक ऊर्जा यहां आते ही हमारी अंतर-आत्मा को जागृत कर देती है.

काशी के कोतवाल के चरणों में भी प्रणाम करता हूं- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काशी के भव्य स्वरूप 'काशी विश्वनाथ धाम' का लोकार्पण कर दिया है. इसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ''अभी मैं बाबा के साथ साथ नगर कोतवाल कालभैरव जी के दर्शन करके भी आ रहा हूं. देशवासियों के लिए उनका आशीर्वाद लेकर आ रहा हूं. काशी में कुछ भी नया हो, उनसे पूछना आवश्यक है. मैं काशी के कोतवाल के चरणों में भी प्रणाम करता हूं.''

कॉरिडोर बनाने वाले श्रमिकों से मिले पीएम मोदी

काशी विश्वानाथ कॉरिडोर में पीएम मोदी ने आज कॉरिडोर बनाने वाले श्रमिकों से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने उनपर फूलों की वर्षा की और उनके साथ बैठकर फोटो खिंचवाई. 

पीएम मोदी ने की काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा

 पीएम मोदी इस वक्त काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना कर रहे हैं. वह थोड़ी देर में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे.





वीडियो में देखिए काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की सबसे ताजा वीडियो

वीडियो में देखिए काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की सबसे ताजा वीडियो. पीएम मोदी थोड़ी देर बाद काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्धाटन करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे.





पीएम मोदी ने गंगा में लगाई डुबकी

काशी के ललिता घाट पहुंचक पीएम मोदी ने गंगा में डुबकी लगाई. यहां से पीएम मोदी ने कलश में जल भरा और मां गंगा की पूजा अर्चना की. पीएम मोदी इस जल से बाबा काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे.





काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के खिड़कियां घाट से क्रूज़ में बैठकर ललिता घाट के लिए रवाना हो गए हैं. इसके बाद पीएम मोदी काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगे.


 





स्थानीय लोगों ने किया फूलों की पंखुड़ियों से स्वागत

स्थानीय लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया, पीएम के स्वागत में उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी में फूलों की पंखुड़ियों की बौछार की गई. जनता ने 'मोदी, मोदी' और 'हर हर महादेव' के नारे भी लगाए. प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना का उद्घाटन करने के लिए शहर के दो दिवसीय दौरे पर हैं.


 





क्रूज से ललिता घाट जा रहे हैं पीएम मोदी

काशी के कोतवाल काल भैरव के दर्शन करने बाद पीएम मोदी अब ललिता घाट जा रहे हैं. पीएम मोदी क्रूज पर सवार हैं. यहां से वे लोगों का अभिनंदन भी स्वीकार कर रहे हैं.


 





ललिता घाट पर कलश में जल भरेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी थोड़ी देर बाद क्रूज पर सवार होंगे. क्रूज से पीएम ललिता घाट जाएंगे और वहां से कलश में जल भरेंगे. इसी जल से पीएम मोदी बाबा काशी विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे.

अब काशी विश्वनाथ के दर्शन करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी ने काल भैरव मंदिर पहुंचकर बाबा की आरती और पूजा अर्चना की. अब पीएम मोदी काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए निकल गए हैं. रास्ते में वह लोगों को अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं.





काल भैरव मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी में काल भैरव मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे. इस दौरान पहले उन्होंने मत्था टेका और फिर काल भैरव की आरती की. यहां पूजा करने के बाद अब पीएम मोदी काशी विश्वानाथ के दर्शन करेंगे.

पीएम मोदी का विज़न पूरा होने जा रहा है- अवनीश अवस्थी

श्री काशी विश्वनाथ धाम के उद्घाटन पर उ.प्र. अपर मुख्य सचिव, गृह विभाग अवनीश अवस्थी ने कहा है, ''पीएम मोदी का विज़न पूरा होने जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी का विज़न था कि जो भी काम हो अच्छा हो, गुणवत्ता वाला हो. काशी में हर व्यक्ति ने मदद की है. मजदूरों और अफसरों ने मज़बूती से काम किया.

वाराणसी पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंच गए हैं. पीएम मोदी यहां काल भैरव मंदिर मे करीब दोपहर 12 बजे और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में करीब दोपहर 1 बजे पूजा करेंगे. वे करीब करीब दोपहर 1:20 बजे काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करेंगे. इसके बाद करीब शाम 6 बजे गंगा आरती में शामिल होंगे.

पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियां पूरी

वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्वागत की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक तीर्थराज त्रिपाठी ने कहा, "प्रधानमंत्री आज हमारे अतिथि हैं. काशीवासी उनका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करते हैं." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से अपने 2 दिन के वाराणसी दौरे पर हैं. इस दौरान वे आज श्री काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करेंगे.


 





शिव के रंग में रंगी नजर आई काशी

इस बेहद खास कार्यक्रम के लिए काशी विश्वनाथ कॉरिडोर ही नहीं, बल्कि पूरे बनारस में विशेष इंतजाम किए गए हैं. पीएम मोदी के आने से पहले ही काशी शिव के रंग में रंगी नजर आई. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ खिड़किया घाट पहुंचे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के लिए बन रहे हेलिपैड, सीएनजी पेट्रोल पंप सहित और दूसरे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा ने अपने परिवार सहित काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की.

आज पूरा होगा पीएम मोदी का संकल्प

काशी में बाबा विश्वनाथ के दरबार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जो संकल्प लिया था, आज वो पूरा हो रहा है. आज पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करने उत्तर प्रदेश की नगरी और अपने संसदीय क्षेत्र बनारस (Varanasi) पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी क्रूज के जरिए घाट पर पहुंचेंगे, कलश में गंगाजल भरेंगे और फिर उसी जल से बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का हर एक हिस्सा सज-धजकर पूरी तरह तैयार है.

बैकग्राउंड

Kashi Vishwanath Corridor Inauguration Live: काशी में बाबा विश्वनाथ के दरबार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जो संकल्प लिया था, आज वो पूरा हो रहा है. आज पीएम मोदी काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करने उत्तर प्रदेश की नगरी और अपने संसदीय क्षेत्र बनारस (Varanasi) पहुंच रहे हैं. पीएम मोदी क्रूज के जरिए घाट पर पहुंचेंगे, कलश में गंगाजल भरेंगे और फिर उसी जल से बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे. काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का हर एक हिस्सा सज-धजकर पूरी तरह तैयार है.


शिव के रंग में रंगी नजर आई काशी


इस बेहद खास कार्यक्रम के लिए काशी विश्वनाथ कॉरिडोर ही नहीं, बल्कि पूरे बनारस में विशेष इंतजाम किए गए हैं. पीएम मोदी के आने से पहले ही काशी शिव के रंग में रंगी नजर आई. इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ खिड़किया घाट पहुंचे. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के आगमन के लिए बन रहे हेलिपैड, सीएनजी पेट्रोल पंप सहित और दूसरे निर्माण कार्यों का जायजा लिया. योगी आदित्यनाथ और जेपी नड्डा ने अपने परिवार सहित काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की.


पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियां पूरी


वाराणसी में पीएम नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले काशी विश्वनाथ मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. स्वागत की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक तीर्थराज त्रिपाठी ने कहा, "प्रधानमंत्री आज हमारे अतिथि हैं. काशीवासी उनका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन करते हैं." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से अपने 2 दिन के वाराणसी दौरे पर हैं. इस दौरान वे आज श्री काशी विश्वनाथ धाम का उद्घाटन करेंगे.


यह भी पढ़ें-


Kashi Vishwanath Corridor: पीएम मोदी के कार्यक्रम से लेकर काशी विश्वनाथ धाम में क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं, जानें सब कुछ


PHOTOS: दुल्हन सी सजी बाबा विश्वनाथ की नगरी, उद्घाटन से पहले देखें काशी कॉरिडोर की खूबसूरत तस्वीरें


 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.