Kashi Vishwanath Corridor: भव्य और दिव्य युग में प्रवेश करेगा बनारस, पीएम मोदी कल करेंगे काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का शुभारंभ
Kashi Vishwanath Corridor: प्रधानमंत्री नरेंद मोदी कल काशी विश्वनाथ धाम कॉरीडोर का लोकार्पण करेंगे. योगी सरकार ने इसे यादगार बनाने के लिए तैयारियों को पूरा कर लिया है.
Kashi Vishwanath Corridor: प्रधानमंत्री नरेंद मोदी कल अपने ड्रीम प्रोजेक्ट काशी विश्वनाथ धाम कॉरीडोर का लोकार्पण करेंगे. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस लोकार्पण को यादगार बनाने के लिए तैयारियों को लगभग पूरा कर लिया है.
वहीं, वाराणसी में पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयारियों जोरों पर चल रही हैं. काशी विश्वनाथ कॉरीडोर के लोकार्पण के वक्त कई घाटों पर आतिशबाजी, लेजर शो और दीपोत्सव भी होगा. वहीं, पूरे काशी में लघु भारत का विहंगम नजारा देखने को मिलेगा.
तीन दिन काशी में मनेगी दीवाली
गोदौलिया से लेकर काशी विश्वनाथ दरबार तक लोग दीपोत्सव करेंगे. वहीं, इस दौरान शंखनाथ के साथ वेद मंत्र भी गूजेंगे. काशी में कल से तीन दिनों तक दीवाली मानने की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं.
दूसरा चरण फरवरी तक होगा पूरा
देश के सभी संप्रदायों के प्रमुख संतों के मंत्रोच्चार, करीब 2 हजार संत महात्माओं की मौजूदगी में प्रधानमंत्री विशेष अनुष्ठान कर विश्वनाथ धाम भक्तों को सौंपेंगे. काशी विश्वनाथ धाम का पहले चरण का कार्य पीएसपी लोक निर्माण विभाग को सौंपेगी. वहीं, दूसरे चरण में मणिकर्णका व जलासेन घाट के किनारे गेट, सीढ़ी, रैंप, बिल्डिंग समेत चार नए भवन बनाने का काम अगले चाल फरवरी महीने तक पूरा कर लिया जाएगा.
2019 में हुआ था शिलान्यास
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्वनाथ धाम प्रोजेक्ट का शिलान्यास 8 मार्च 2019 को किया था. 50 हजार वर्गफीट से ज्यादा एरिया में विश्वनाथ धाम बनकर तैयार है.
यह भी पढ़ें.