Kashi Vishwanath Corridor: काल भैरव मंदिर में पूजा, क्रूज पर यात्रा, फिर पीएम मोदी ने लगाई गंगा में डुबकी
Kashi Vishwanath Corridor: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के खिड़कियां घाट पहुंचे. यहां से प्रधानमंत्री क्रूज़ में बैठकर ललिता घाट के लिए रवाना हुए. इसके बाद गंगा में डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की.
![Kashi Vishwanath Corridor: काल भैरव मंदिर में पूजा, क्रूज पर यात्रा, फिर पीएम मोदी ने लगाई गंगा में डुबकी Kashi Vishwanath Temple Corridor Varanasi PM Modi offers prayers, takes a holy dip in Ganga river in Varanasi Kashi Vishwanath Corridor: काल भैरव मंदिर में पूजा, क्रूज पर यात्रा, फिर पीएम मोदी ने लगाई गंगा में डुबकी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/13/d3338cef1a68db7f9a03b6a0f3751f01_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Kashi Vishwanath Temple Corridor: पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का उद्घाटन करने वाराणसी पहुंचे. पीएम मोदी सबसे पहले काशी के कोतवाल काल भैरव के मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. पीएम मोदी ने काल भैरव की आरती भी की. इसके बाद पीएम मोदी जब बाहर निकले तो उन्होंने लोगों का अभिनंदन किया और इस दौरान लोगों ने हर-हर महादेव के नारे लगाए.
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी के खिड़कियां घाट पहुंचे. यहां से प्रधानमंत्री क्रूज़ में बैठकर ललिता घाट के लिए रवाना हुए. पीएम मोदी ने इसके बाद गंगा में डुबकी लगाई और पूजा-अर्चना की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज जिस काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण करेंगे, उससे जुड़ी कुछ जानकारियां आपके सामने रखते हैं:
- इसे बनाने में पहले चरण में 339 करोड़ रुपए की लागत आई है.
- हर रोज करीब 2000 मजदूरों ने काम किया है.
- कॉरिडोर का ये पूरा इलाका करीब 5 लाख वर्गफीट में फैला है.
- इस कॉरिडोर को बनाने के लिए करीब 400 इमारतों का अधिग्रहण किया गया है.
- पीएम मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को तैयार करने में 2 साल नौ महीने का वक्त लगा है.
PHOTOS: दुल्हन सी सजी बाबा विश्वनाथ की नगरी, उद्घाटन से पहले देखें काशी कॉरिडोर की खूबसूरत तस्वीरें
काशी विश्वनाथ धाम पर एक नजर
लागत 339 करोड़ (पहला चरण)
मजदूर 2000 (हर रोज)
इलाका 5 लाख वर्गफीट
अधिग्रहण 400 इमारतें
समय 2 साल 9 महीने
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)