Snowfall Video: कोरोना की टेंशन और ठंड ने बदल दिया है प्लान तो Snowfall के ये तीन वीडियो बदल देंगे आपका मूड
Snowfall Video: दक्षिण कश्मीर के पहलगाम और हिमाचल प्रदेश के लाहौल व स्पीति जिले में बर्फबारी हुई है. इसे देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ लग गई है.
Kashmir Snowfall Video: दक्षिण कश्मीर के पर्यटक स्थल पहलगाम (Pahalgam) में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है, जिसके लिए लोगों का जमावड़ा लग गया है. बर्फबारी के कारण जमीन ने सफेद चादर ओढ़ ली, जो देखने में बहुत अकर्षक लग रही है. मौसम विभाग के मुताबिक केंद्र शासित प्रदेश में 30 दिसंबर तक बादल छाए रहने की संभावना है, साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हो सकती है.
कश्मीर के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के लाहौल व स्पीति जिले के शिंकुला दर्रा में सोमवार को बर्फबारी हुई. ये देखने के लिए पर्यटकों की भीड़ लग गई. असम के डिब्रूगढ़ में भी बर्फबारी हुई. आईएमडी के अनुसार, डिब्रूगढ़ में आज (27 दिसंबर) न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं आज एक या दो बार बारिश या गरज के साथ आसमान में बादल छाए रहेंगे.
#WATCH हिमाचल प्रदेश: लाहौल और स्पीति ज़िले के शिंकुला दर्रा में सोमवार को ताजा बर्फबारी हुई। (26.12) pic.twitter.com/F4z16T7zSr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 26, 2022
#WATCH | Hailstorm lashes Dibrugarh in Assam. Visuals from Moran area in the district.
— ANI (@ANI) December 27, 2022
As per IMD, Dibrugarh will have a minimum temperature of 13°C & a maximum temperature of 26°C along with a generally cloudy sky with one or two spells of rain or thundershowers, today. pic.twitter.com/48nXDGeTL8
चिल्लई-कलां की चपेट में है कश्मीर
कश्मीर वर्तमान में चिल्लई-कलां की चपेट में है. 40 दिनों की कड़ाके की सर्दियों की समय के दौरान क्षेत्र में शीतलहर चलती है और तापमान में काफी गिरावट आती है. चिल्लई-कलां के समय में बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक होती है और बर्फ भी सबसे ज्यादा गिरती है. अधिकांश क्षेत्रों, विशेष रूप से ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होती है. चिल्लई-कलां का समय 21 दिसंबर से शुरू होती है और 30 जनवरी को समाप्त होती है. इसके बाद 20 दिनों की चिल्लई-कलां (मध्यम ठंड) और 10 दिनों की चिल्लई-कलां (छोटी ठंड) समय आती है.
#WATCH जम्मू-कश्मीर: दक्षिण कश्मीर में पर्यटक रिसॉर्ट पहलगाम में बर्फबारी हुई।#Snowfall pic.twitter.com/ziY55PjcI7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 27, 2022
उत्तर भारत में भी जारी है शीतलहर का कहर
पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी के कारण उत्तर भारत में भी शीतलहर का कहर जारी है. देश की राजधानी दिल्ली में जबरदस्त सर्दी पड़ रही है. मंगलवार के दिन राजधानी का मिनिमम पारा 7 डिग्री पहुंच गया. साथ ही दिल्ली में आज (27 दिसंबर) सुबह से धूप नहीं निकली है.
मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ घंटों में दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी नीचे हो सकता है. दिल्ली में कोहरे के साथ-साथ तेज हवाओं के चलने का भी प्रभाव देखा जा रहा है. सोमवार (26 दिसंबर) को दिल्ली और एनसीआर के लिए सबसे अधिक ठंड भरा दिन रहा था.