कोरोना लॉकडाउन के चलते पर्यटन को भारी नुकसान झेलना पड़ा. लेकिन अब हालात सुधरने के बाद पर्यटक फिर लौट रहे हैं. जम्मू कश्मीर में भी पर्यटन ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ी है. जिसके बाद यहां ग्रीष्मकालीन राजधानी में डल झील के किनारे बने राजसी ट्यूलिप गार्डन को 23 मार्च को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. 


COVID-19 के चलते दो साल से ज्यादा समय से यह बाग़ पर्यटकों के लिए बंद रखा गया था और अब उम्मीद है कि इस बार बड़ी संख्या में लोग यहां खिलने वाले फूलों को देखने आएंगे. बाग़ में इस बार पर्यटक ट्यूलिप सहित 1.5 मिलियन फूलों की 50 किस्मों से मंत्रमुग्ध होंगे!  जम्मू कश्मीर सरकार के floriculture विभाग के निदेशक फारूक अहमद राथर ने कहा कि 23 मार्च से ट्यूलिप गार्डन को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. "मार्च की शुरुआत में सुहावने मौसम को ध्यान में रखते हुए 23 मार्च से गार्डन खोला जाएगा."


हर साल करीब 2 लाख पर्यटक
बता दें कि ट्यूलिप गार्डन में हर मौसम में 1.50 से 2 लाख लोग देखने के लिए आते हैं. करीब 30 एकड़ में फैले बगीचे में आने वाले लोगों में घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटक रंग-बिरंगे फूलों से मंत्रमुग्ध होने के लिए आते हैं. उद्यान में आने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि होने की उम्मीद है क्योंकि उद्यान को अप्रैल के मध्य तक खुला रखा जाएगा!  ट्यूलिप उद्यान में फूलों की कई प्रजातियां लगायी गयी हैं, जिसमें ट्यूलिप सात हेक्टेयर भूमि पर उगने वाली प्रमुख फसल है. ट्यूलिप के अलावा, बगीचे में उगाई जाने वाली अन्य बल्बनुमा सामग्री में जलकुंभी, नार्सिसस, डैफोडिल्स, मस्करिया और आइरिस शामिल हैं. एक जल चैनल का विकास और बगीचे के अंदर एक एवेन्यू के साथ एक जापानी सजावटी चेरी थीम उद्यान पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए कुछ अन्य आकर्षण रहे हैं.


अधिकारी ने बताया कि ट्यूलिप गार्डन में आने वाले पर्यटकों में महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, उत्तर भारत और कई दक्षिणी राज्यों के अलावा, बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों के भी ट्यूलिप गार्डन आने की उम्मीद है. अधिक पर्यटकों को लुभाने के लिए हर मौसम में बगीचे में एक संगीत समारोह का आयोजन किया जाएगा. अधिकारियों ने कहा कि शाम के समय ट्यूलिप गार्डन में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ट्यूलिप गार्डन को रोशनी से भी सजाया गया है! 


काफी मशहूर है ट्यूलिप गार्डन
पर्यटन विभाग ने दो साल पहले बगीचे में एक 15 दिवसीय संगीत समारोह का आयोजन किया था, जबकि आगंतुक जेकेटीडीसी, हस्तशिल्प विभाग और अन्य द्वारा बगीचे के अंदर बनाए गए कई स्टालों से खरीदारी भी कर सकते थे. ट्यूलिप गार्डन को 2017 में कनाडा में आयोजित अपने शिखर सम्मेलन के दौरान वर्ल्ड ट्यूलिप समिट सोसायटी द्वारा दुनिया के "शीर्ष पांच ट्यूलिप गंतव्यों" में शामिल किया गया था. 7 अक्टूबर, 2017 को कनाडा की राजधानी ओटावा में आयोजित 7वें विश्व ट्यूलिप शिखर सम्मेलन में अमेरिका, जापान, तुर्की, हॉलैंड, यूके और चीन सहित 17 देशों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के बाद ट्यूलिप गार्डन को यह मान्यता मिली. इससे पहले 2015 में, ट्यूलिप गार्डन को दक्षिण कोरिया में आयोजित एक कार्यक्रम में उसी समाज द्वारा दुनिया के दूसरे सबसे अच्छे ट्यूलिप गंतव्य के रूप में आंका गया था.


ये भी पढ़ें - 


Punjab: शपथग्रहण समारोह में छाईं नरिंदर कौर, कैबिनेट मिनिस्टर को हरा बनीं पंजाब की सबसे कम उम्र की MLA


पंजाब में कल होगा मंत्रिमंडल का गठन, कैबिनेट में शामिल किए जा सकते हैं 10 मंत्री