Central Kashmir Sarbal Sonamarg: मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले के सरबल इलाके में शनिवार (14 जनवरी) को हिमस्खलन की चपेट में आने से मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की कार्यशाला क्षतिग्रस्त हो गई. स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि सरबल क्षेत्र में शनिवार (14 जनवरी) को हिमस्खलन हुआ है, जिससे MEIL की तरफ से सुरंग परियोजना के पास स्थित कार्यशाला क्षतिग्रस्त हो गई है. उन्होंने कहा कि कार्यशाला आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई है, हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने या जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.


इस बीच, अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त गांदरबल, मुश्ताक अहमद ने बताया कि कार्यशाला को मामूली नुकसान हुआ है. कोई हताहत नहीं हुआ है. उन्होंने यह भी कहा कि निर्माण स्थल पर काम करने वाले मजदूरों को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाएगा. हमने वहां से कुछ मजदूरों को पहले ही शिफ्ट कर दिया है और बाकी को भी शिफ्ट किया जाएगा.' गौरतलब है कि पिछले दो दिनों में क्षेत्र में यह दूसरा हिमस्खलन है. 12 जनवरी को परियोजना स्थल के पास हिमस्खलन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई थी.


एक ही स्थान पर हुआ दूसरा हिमस्खलन


पिछले 48 घंटे के दौरान एक ही स्थान पर यह दूसरा हिमस्खलन था. इससे पहले सरबल सोनमर्ग में गुरुवार को एक बड़ा हिमस्खलने हुआ था, जिसमें मेगा इंजिनियरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड के दो कर्मचारी जिंदा दफन हो गए थे. अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को भी एक सरबल के पास एक और मामूली हिमस्खलन हुआ, हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि या क्षति नहीं हुई है. 


काम को किया गया निलंबित


मेगा इंजीनियरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एमईआईएल) ने पहले ही जोजिला सुरंग पर काम अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है.  मेगा ने परियोजना में काम कर रहे 767 से अधिक श्रमिकों को (एमईआईएल) के अधिकारियों के तरफ से खराब मौसम की स्थिति और अगले आदेश तक भारी हिमपात के कारण छुट्टी दे दी गई है. वरिष्ठ प्रबंधक मेगा इंजीनियरिंग इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (MEIL) बुरहान अंद्राबी ने कहा कि कंपनी पहले से ही सक्रिय है, ताकि किसी को परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने कहा कि कंपनी ने उक्त स्थान पर पुरुषों और मिशनरी बचाव दलों को जुटाया है.


हिमस्खलन की चेतावनी जारी


जम्मू और कश्मीर में अधिकारियों ने 10 जिलों के लिए हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है, जहां पिछले 48 घंटों में मध्यम से भारी हिमपात हुआ है. जम्मू और कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (JKDMA) के अनुसार अगले 24 घंटों में चंबा, किन्नौर, कुल्लू, बांदीपोर, बारामुला, डोडा, गांदरबल, किश्तवाड़, पुंछ, रामबन, रियासी में 2000 मीटर से ऊपर हिमस्खलन होने की संभावना है. जनता को इन क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी जाती है.


पुलिस स्थिति पर रख रही है नजर


हैदराबाद स्थित मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (एमईआईएल) की वर्कशॉप वाली सरबल इलाके में कम तीव्रता वाला हिमस्खलन हुआ है. कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि सभी सुरक्षित हैं. फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. पुलिस और एसडीआरएफ स्थिति पर कड़ी नजर रख रही है. 


ये भी पढ़ें: Joshimath Sinking: जोशीमठ को लेकर ISRO की रिपोर्ट पर पाबंदी और मीडिया से बातचीत पर रोक... खरगे ने साधा PM मोदी पर निशाना