Encounter In Jammu And Kashmir: दक्षिण कश्मीर के शोपियां (Shopian) में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकियो के साथ मुठभेड़ में हमारे दो जवानों के शहीद होने की खबर है. वहीं मुठभेड़ में एक आतंकी भी मारा गया है. इलाके में सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हम अभी अधिक जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.
मिली जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ के दौरान सिपाही संतोष यादव (1RR बटालियन) मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से शहीद हो गये. वहीं सिपाही चवन रोनित तानाजी (1RR बटालियन ) की भी इसी ऑपरेशन में गोली लगने की वजह से शहीद हो गये हैं. शहीद हुये दोनों ही जवान 1 आर आर (राष्ट्रीय राइफल) से हैं.
मुठभेड़ के दौरान लगी गोली
अधिकारियों ने बताया कि शोपियां में जैनापुरा इलाके के चेरमार्ग में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की और वहां तलाश अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि जब सुरक्षा बल इलाके में तलाश अभियान चला रहे थे तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं. सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ में सेना के दो जवानों शहीद हो गये हैं.
संवेदनशील इलाका है दक्षिणी कश्मीर
गौरतलब है कि दक्षिण कश्मीर को काफी संवेदनशील इलाका माना जाताा है. अक्सर यहां पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ के मामले सामने आते रहते हैं. आपको बता दें कि फरवरी के पहले हफ्ते में ही सुरक्षा बलों ने श्रीनगर में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तयैबा के दो आतंकवादी मार गिराये थे.
कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) विजय कुमार ने बताया कि आतंकवादी लश्कर-ए-तैयबा से संबद्ध 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' (टीआरएफ) से थे. आतंकवादियों में से एक 29 जनवरी को अनंतनाग में एक हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद गनी की हत्या में शामिल था.