Multiplex in Kashmir: पिछले कुछ साल में कश्मीर की एक नई पिक्चर दुनिया के सामने आ रही है. इसी कड़ी में 3 दशक बाद घाटी में एक बार फिर कुछ ऐसा होने जा रहा है जिसका इंतजार लोगों को बेसब्री से था. आज यहां के पहले मल्टीप्लेक्स की शुरुआत की जाएगी. आमिर खान अभिनीत 'लाल सिंह चड्ढा' की विशेष स्क्रीनिंग के साथ आज से यह मल्टीप्लेक्स आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा. 30 सितंबर से ऋतिक रोशन और सैफ अली खान अभिनीत ‘‘विक्रम वेधा’’ की स्क्रीनिंग के साथ यहां नियमित शो शुरू होंगे. 


पुलवामा और शोपियां में सिनेमा हॉल भी हुए शुरू 


कश्मीर के इस पहले मल्टीप्लेक्स में कुल 520 सीटों की क्षमता वाले तीन फिल्म थियेटर होंगे. स्थानीय व्यंजनों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से परिसर में एक ‘फूड कोर्ट’ भी होगा. आईनॉक्स द्वारा संचालित मल्टीप्लेक्स का निर्धारित उद्घाटन ऐसे समय किया जाएगा जब जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को पुलवामा और शोपियां जिलों में एक-एक बहुउद्देशीय सिनेमा हॉल का उद्घाटन किया था. घाटी में सिनेमा हॉल तीन दशकों के बाद फिर से खुल गए हैं. 1989-90 में आतंकवादियों द्वारा धमकियों और हमलों के कारण थिएटर मालिकों ने घाटी में सिनेमा हॉल बंद कर दिए थे. 


उप राज्यपाल ने इस अवसर को कहा ऐतिहासिक


उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस अवसर को ऐतिहासिक करार देते हुए पुलवामा में संवाददाताओं से कहा, ‘हम जल्द ही जम्मू-कश्मीर के हर जिले में ऐसे बहुउद्देशीय सिनेमा हॉल बनाएंगे. आज मैं ऐसे सिनेमा हॉल पुलवामा और शोपियां के युवाओं को समर्पित करता हूं.’ उन्होंने कहा कि अनंतनाग, श्रीनगर, बांदीपुरा, गांदेरबल, डोडा, राजौरी, पुंछ, किश्तवाड़ और रियासी में भी जल्द ही सिनेमा हॉल का उद्घाटन किया जाएगा. यह पूछे जाने पर कि क्या सरकार इससे कोई संदेश देना चाहती है, इस पर सिन्हा ने कहा, ‘कोई संदेश नहीं है.


बीच में भी हुई थी कोशिश पर नहीं मिली सफलता


1990 की शुरुआत में घाटी में सभी सिनेमा हॉल बंद करवाए गए और 1996 में इनको फिर से खोलने की कोशिश भी हुई. राज्य सरकार को तब इसमें सफलता नहीं मिल सकी. अब प्रदेश प्रशासन घाटी में मल्टीप्लेक्स के अलावा फ़िल्म उद्योग से जुड़े काम जिनमें शूटिंग और पोस्ट प्रडक्शन भी शामिल है, पर जोर दे रहा है. अब तक 500 फ़िल्म निर्माता कश्मीर में शूटिंग के लिए आवेदन कर चुके हैं. 


ये भी पढ़ें


कांग्रेस की नई रणनीति, अब इन राज्यों से भी निकाली जाएगी 'भारत जोड़ो यात्रा', जानिए क्या रहेगा रूट