Kashmir Accident: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में पर्यटकों से भरी गाड़ी पलटी, दो की हालत नाजुक
Kulgam Accident: कुलगाम में एक सड़क दुर्घटना में करीब एक दर्जन पर्यटक और एक चालक घायल हो गए. सभी घायलों की हालत स्थिर है लेकिन दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.
Kashmir Tourism: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के खुदवानी इलाके में शनिवार (6 मई) को एक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में करीब एक दर्जन पर्यटक और एक चालक घायल हो गए. सभी पर्यटक वाहन में यात्रा कर रहे थे. फिसलन भरी सड़क के कारण वाहन पलट गया, जिससे पर्यटकों को चोटें आ गईं.
पुलिस के अनुसार, एक टाटा एलपी वाहन 12 घरेलू पर्यटकों को ले जा रही, लेकिन खुदवानी कुलगाम पास के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. उन्होंने कहा कि इस घटना में चालक और 12 पर्यटक घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पर्यटकों की हुई पहचान
घायल पर्यटकों की पहचान अरेडा (9), नीलम (3), शाहिया (42), पिंकी (34), नाना साहब (62) वर्ष, हर्षित अटेल (40), मंजोले (38), दामंदर (68), रोहरी (31), कोंडी धूमर (60), बक्ती (9) और मल्हा मेरीश (7) के रूप में हुई है. ये सभी पर्यटक सभी पुणे के रहने वाले हैं.
दो पर्यटकों की हालत नाजुक
वाहन चालक की पहचान डोडा क्षेत्र निवासी रेशी कुमार के रूप में हुई है. सभी घायलों की हालत स्थिर है, लेकिन दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. उधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: गोविंदपुरी में आधा दर्जन हमलावरों ने किशोरों पर किया हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल