Kashmir Blind Murder Case: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक सनसनीखेज ब्लाइंड मर्डर मामले का पर्दाफाश करते हुए बडगाम जिले के सोइबुग इलाके में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने महिला की हत्या कर शव के कई टुकड़े किए थे. मृतका के 4 दिन पहले लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी और उसके शरीर के तीन टुकड़ों को हत्यारे ने अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था. जम्मू-कश्मीर पुलिस अधिकारियों ने कहा कि बडगाम पुलिस ने मामले में मोहनपुरा निवासी शब्बीर अहमद वानी को गिरफ्तार किया है.
पेशे से बढ़ई और शादीशुदा 45 वर्षीय शब्बीर ने मोहनपोरा (ओमपुरा) में सोइबुग की 30 वर्षीय अविवाहित महिला की हत्या कर उसका सिर काट दिया और शरीर के टुकड़े कर अलग-अलग जगह फेंक दिए. बडगाम पुलिस के अनुसार, 8 मार्च को पुलिस पोस्ट सोइबुग को तनवीर अहमद खान का एक आवेदन मिला, जिसमें कहा गया था कि उसकी बहन 7 मार्च को कोचिंग क्लास के लिए निकली थी, लेकिन घर नहीं लौटी. इस संबंध में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की गई.
10 मार्च को कबूला जुर्म
मामले की जांच के दौरान, पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लिया, जिनमें एक शब्बीर अहमद वानी पुत्र अब्दुल अजीज वानी निवासी मोहनदपोरा बडगाम भी शामिल है. लगातार पूछताछ के बाद, 10 मार्च को आरोपी शब्बीर अहमद ने अपना जुर्म कबूल लिया. उसने आगे खुलासा किया कि उसने अपने अपराध को छिपाने के लिए महिला के शरीर के कई टुकड़े किए और उन्हें अलग-अलग जगहों पर दफन कर दिया. उसके खुलासे पर पुलिस ने शरीर के अंग बरामद कर लिए हैं.
पुलिस ने बरामद किए शव के टुकड़े
पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने महिला की हत्या कर उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए और रेलवे ब्रिज ओमपोरा और सेबडेन जैसे विभिन्न स्थानों पर ठिकाने लगा दिए, जहां से उसके सिर और शरीर के अन्य हिस्सों को बरामद किया गया. पुलिस ने बीती रात शव के सारे टुकड़े बरामद कर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिए. मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि शब्बीर अहमद महिला से शादी करना चाहता था और उसके प्रस्ताव को परिजनों ने ठुकरा दिया था.
ये भी पढ़ें- FIR Against EPS: पलानीस्वामी के खिलाफ FIR, मदुरै एयरपोर्ट में यात्री पर हमले का आरोप, जानें क्या है पूरा मामला