कश्मीरी पंडितो के नरसंहार पर फिल्म बनाने वाले 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री लगातार सुर्खियों में है. अब उन्होंने कश्मीर में कश्मीरों पंडितो को लक्ष्य करता हुआ एक कथित धमकी भरा पत्र शेयर करते हुए पूछा है कि अब बताइये कि कश्मीर में पंडितों को कौन धमका रहा है. विवेक अग्निहोत्री ने इस पत्र को ट्विटर पर शेयर किया है. 


विवेक अग्निहोत्री ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि सभी गैर-मुसलमानों या अल्लाह को नहीं मानने वालों को मौत की धमकी वाला पत्र ये सच है कि प्रोपेगैंडा? कौमी नफरत का सच है या झूठी कहानी? साथियों अब उनको कौन भड़का रहा है? क्या हमें यह सच बताना चाहिए या इसे भी कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार की तरह छिपाना चाहिए? कथित धमकी भरे पत्र में कश्मीर में रहने वाले पंडितों को लक्ष्य करके लिखा गया है कि अगर कश्मीर में रहना है तो अल्लाह को मानना पड़ेगा वरना ना मोदी और ना शाह, कोई बचा नहीं पाएगा. 






क्या है कश्मीर फाइल्स और इसके पीछे का विवाद?


'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म कश्मीरी पंडितों के दर्द को बयां करती है. इस फिल्म में 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार और उसके कारण हुए विस्थापन को दिखाया गया है. इस फिल्म को देखने के बाद लोग एक दूसरे को इसके बारे में बता रहे हैं. विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म का निर्देशन किया है जिसकी हर तरफ खूब तारीफ हो रही है. इस फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. वहीं कुछ लोग इस फिल्म को प्रोपैगेंडा फिल्म भी कहते हुए इसका विरोध कर रहे हैं. 


पीएम मोदी ने देवघर रेस्क्यू ऑपरेशन में शामिल जवानों से की बात, कहा - दुर्घटना से मिले कई सबक


JNU Ram Navami Clash: 'एबीवीपी का दावा पूरी तरह गलत, जेएनयू प्रशासन वापस ले बयान', जानें मेस-हॉस्टल कमिटी ने क्या कहा