Poonch Terror Attack: पुंछ के भिंबर गली इलाके में सेना के ट्रक पर हमले वाली जगह से जांच कर रही टीम को गोलियां मिली हैं. 20 अप्रैल को सेना के ट्रक पर हमला हुआ था, जिसमें 5 जवानों ने अपनी शहादत दी थी. रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले को 6 से 7 आतंकियों ने मिलकर अंजाम दिया था. 


हमले के अगले दिन शुक्रवार को सेना ने इलाके में आतंकियों के खिलाफ बडा अभियान शुरू किया. एएनआई ने सेना के सूत्रों के हवाले से कहा था कि सुरक्षा एजेंसियों को राजौरी-पुंछ सेक्टर में उस इलाके के पास दो समूहों में सक्रिय 6-7 आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी. 


सूचना मिलने के बाद सेना ने सर्च अभियान शुरू किया. आस-पास के घने जंगलों में आतंकियों की तलाश के लिए सेना के हेलीकॉप्टर और ड्रोन की भी मदद ली जा रही है, तो खोजी कुत्तों को भी उतारा गया है.


36 राउंड फायरिंग


हमले की जांच के दौरान फॉरेंसिक टीम ने सेना के ट्रक पर चलाई गई 36 राउंड गोलियों सहित सभी सैंपल इकट्ठा किए हैं. इसके साथ ही ट्रक से दो ग्रेनेड पिन भी बरामद किए गए हैं. अब तक मिली जानकारी के अनुसार, हमले का तरीका पिछले साल कटरा में हुए हमले जैसा ही लग रहा था. 


इंटेलिजेंस ब्यूरो ने हमले के संबंध में एक रिपोर्ट तैयार की है. इसे गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के साथ साझा किया गया है. रक्षा सूत्रों के मुताबिक, इस आतंकी हमले में दो गुटों के सात आतंकी शामिल थे. सूत्रों ने यह भी दावा किया कि आतंकवादी पाकिस्तानी आतंकी समूहों के थे. 


इफ्तार का सामान ले जा रहा था ट्रक


जानकारी के मुताबिक, जिस ट्रक पर हमला किया गया था, उसमें इफ्तार पार्टी का सामान रखा गया था. सेना ने 20 अप्रैल की शाम पुंछ के सैंगोट क्षेत्र में एक इफ्तार पार्टी रखी थी. ट्रक इसी इफ्तार पार्टी के लिए फल व अन्य सामान लेकर लौट रहा था. इसी दौरान घात लगाकर बैठे आतंकियों ने ट्रक पर हमला बोल दिया था.


यह भी पढ़ें- Poonch Terror Attack: नहीं बचेंगे पुंछ में जवानों के हत्यारे! एनकाउंटर का ये ट्रेंड दे रहा गवाही, 1 की शहादत के बदले 6 आतंकी होते हैं ढेर