Congress Map Controversy: बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने बेलगावी में कांग्रेस के एक पोस्टर पर सवाल उठाए हैं. इस पोस्टर में भारत का गलत नक्शा दिखाया गया था.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के इस पोस्टर को देखकर मन में यही सवाल आता है कि क्या इसी के लिए लोगों ने स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान दिया था. उन्होंने आगे कहा कि भारत को छिन्न-भिन्न करने का सपना देखने वाली ताकतों के साथ कांग्रेस का गठजोड़ की तस्वीर एकदम साफ हो गई है.
सुधांशु त्रिवेदी ने उठाए सवाल
बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, "पूरा देश इस समय वीर बल दिवस मना रहा है. वहीं, इसी अवसर पर एक दूसरी तस्वीर सामने आ रही है, जिससे देखकर बहुत दुख हुआ है. बेलगामी में कांग्रेस की सीडब्ल्यूसी की मीटिंग चल रही है और वहां कर्नाटक कांग्रेस की ओर से गांधी जी की फोटो के साथ भारत का गलत नक्शा लगाया गया है. जिसमें पाक अधिकृत कश्मीर और अक्साई चीन को नक्शे से गायब कर दिया है.
उन्होंने आगे कहा कि जब ये फोटो वायरल हो गई तो उन्होंने ट्वीट डिलीट कर दिए. पहले भी कई ट्वीट डिलीट किए गए लेकिन उनके स्क्रीनशॉट्स मौजूद हैं. हम कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि लगातार ये जो किया जा रहा, वो किसके इशारे पर हो रहा है? कहीं सोरोस कनेक्शन से कोई संबंध नहीं हैं. इस घटना से कांग्रेस की नियत साफ हो जाती है.
'क्यों गलत नक्शा दिखाया जा रहा है'
उन्होंने आगे कहा कि इससे पहले कांग्रेस के सहयोगी DMK ने भी भारत का गलत नक्शा दिखाया था. उन्होंने भी पाक अधिकृत कश्मीर और अक्साई चीन को नक्शे से गायब कर दिया था. इसके अलावा शशि थरूर ने भी एक बार सोशल मीडिया पर भारत का गलत नक्शा शेयर किया था. हम कांग्रेस से पूछना चाहते हैं कि ये किसके इशारे पर हो रहा है. कांग्रेस बार-बार गलत नक्शा क्यों दिखा रही है?