कश्मीर: गुलमर्ग में शुरु हुआ स्नो कॉर्निवल, सीएम महबूबा ने किया उद्घाटन
श्रीनगर: धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में इन दिनों लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए दुनिया भर में मशहूर कश्मीर में स्नो कार्निवाल शुरु हुआ है. इस स्नो कॉर्निवल में बहुत कुछ खास है जो आपको रोमाचिंत कर देगी.
आइस हॉकी और स्नो ड्राइविंग जैसे खेल हैं कॉर्निवल का मुख्य आकर्षण
इस खास आयोजन के दौरान आप यहां बर्फ पर हॉकी का मजा ले सकते है. आइस हॉकी के अलावा में स्नो ड्राइविंग जैसे खेल का इस स्नो कॉर्निवल को और भी रोमांचक बनाते हैं. इतना ही नहीं अगर खेल के बाद आपका मन भर जाए तो उसके लिए भी यहां भरपूर इंतजाम है. खेल का आनंद लेने के बाद आप यहां शॉपिंग भी कर सकते हैं, जिसके लिए यहां खास तरह के इंतजाम किए गए हैं.
प्रदर्शनी में कश्मीर का खान पान, कश्मीर का पहनावा और यहां की कला का संगम
पहाड़ो की गोद में बसा कश्मीर अपनी खूबसूरती से दुनिया को अपना दिवाना बनाया हुआ है और यहां की रौनक का कोई सानी नहीं है. अगर आपको कश्मीर की झलक देखनी है तो यहां लगी प्रदर्शनी का लुफ्त उठाया जा सकते हैं. यहां लगी प्रदर्शनी में कश्मीर का खान पान, कश्मीर का पहनावा और यहां की कला का बेजोड़ नमूना देखने को मिलेगा. जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री ने गुलमर्ग में पंद्रह दिन तक चलने वाले इस कॉर्निवल का उदघाटन किया, महबूबा ने गुलमर्ग महाराजा पैलेस का भी उदघाटन किया जिसे पर्यटकों के लिए खोला गया है. ये इमारत कश्मीर के राज हरि सिंह के जमाने की है.
मुख्यमंत्री महबूबा ने की कश्मीर में अमन कायम रखने की अपील
कश्मीर में इस बार जबरदस्त बर्फबारी हुई है और नजारा देखने लायक है. नजारा तो खुबसूरत है लेकिन पर्यटकों की भीड़ नहीं जुट पा रही है क्योंकि पिछले साल कश्मीर में जबरदस्त हिंसा हुई. जिसे लेकर मुख्यमंत्री महबूबा ने अपील की कि अगर अमन का माहैल कायम रखा जाए तो लोग यहां जरूर आएंगे.
उम्मीद है महबूबा की यह बात वो लोग भी सुनेंगे जो हालात बिगाड़ने के लिए जिम्मेदार हैं क्योंकि हालात अच्छे होंगे तो देश और दुनिया के लोग कश्मीर के इस नजारे को देख पाएंगे, फायदा कश्मीर के ही लोगों का होगा जिनकी जिंदगी का आधार पर्यटन है.