नई दिल्ली: फारूक अब्दुल्लाह ने पथरबाजों की पैरवी करते हुए कहा कि कश्मीर के पत्थरबाज कश्मीर को बचाने के लिए जान दे रहे हैं ना कि पर्यटन या आतंकवाद के लिए. कश्मीरी युवाओं के टूरिज्म या टेररिज्म में से एक चुनने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अपील पर एनसी अध्‍यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बयान दिया है.

इतना ही नहीं फारूक अब्दुल्लाह ने कहा कि भारत और पाकिस्तान अपनी समस्याओं का समाधान नहीं कर सकते तो अमेरिका को बीच में आना चाहिए.

EVM पर भी बोले फारूक
अब्दुल्लाह ने श्रीनगर में एक चुनावी सभा में बोलते हुए कहा कि यूपी की तरह जम्मू-कश्मीर में भी EVM से छेड़छाड़ का खतरा है. अब्दुल्लाह ने पथरबाज़ों की पैरवी करते हुए कहा कि कश्मीर के पत्थरबाज कश्मीर को बचाने के लिए जान दे रहे है ना कि पर्यटन या आतंकवाद के लिए.

लोकसभा उप चुनाव पर बात करते हुए अब्दुल्लाह ने कहा कि यह लड़ाई पीडीपी और NC के बीच नहीं, सांप्रदायिक शक्तियों और सेक्युलर फोर्सेज के बीच है.