बडगाम: मध्य कश्मीर के बडगाम में हुए मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को हथियार समेत जिंदा पकड़ लिया, जब कि उसका साथी गोलीबारी के बीच भाग निकलने में कामयाब रहा. आतंकवादी के पास से बरामद एके47 राइफल वही है, जो तीन दिन पहले बडगाम के चदूरा इलाके के पुलिस स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) के कैंप से एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) लेकर फरार हुआ था. बताया जा रहा है कि हथियार लेकर फरार SPO आतंकियों के गिरोह में शामिल हो गया है.
पुलिस के अनुसार, मुठभेड़ आज सुबह बडगाम के चादूरा इलाके में उस समय शुरू हुई जब सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया थी. तलाशी के दौरान आतंकियों ने उन्हें घेर लिया. सुरक्षाकर्मियों को देखते ही आतंकियों में से एक ने फ़ायरिंग शुरू कर दी और इस अफरातरफरी में एक आतंकी भागने में कामयाब गया. मगर दूसरे आतंवादी को सुरक्षाबल की टीम पकड़ने में कामयाब रही.
जम्मू कश्मीर पुलिस में पकडे़ गए आतंकी की पहचान जहांगीर अहमद भट्ट बताई जा रही है, जो चदूरा का रहने वाला है. जहांगीर अहमद कुछ दिन पहले ही आतंकी बना था.
जम्मू कश्मीर पुलिस के आईजी विजय कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि एक आतंकी को जिंदा पकड़ा गया है, और उसकी जब्त से एक एके47 बरामद की गई है. जब कि उसके साथ मौजूद दूसरा आतंकी अफरातफरी का फायदा उठा कर भाग निकलने में कामयाब रहा.
जम्मू कश्मीर पुलिस ने अनुसार भागने में कामयाब होने वाला आतंकी जम्मू कश्मीर पुलिस का वही स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO) है, जो तीन दिन पहले SOG कैंप से दो एके47 लेकर आतंकियों के साथ मिल गया था. सुरक्षा बलों ने फरार पुलिस कर्मी से आतंकी बने अल्ताफ़ की तलाश के लिए ऑपरेशन शुरू कर दिया है.