Operation All Out: कश्मीर घाटी में ऑपरेशन ऑल आउट जारी, सुरक्षाबलों ने 24 घंटे में 4 आतंकियों को मार गिराया
Terrorist Killing In Valley: जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों को निशाना बनाने वाले आतंकियों से अब सुरक्षाबलों ने बदला लेना शुरू कर दिया है और 4 आतंकियों को मार गिराया है. कई आतंकियों को गिरफ्तार भी किया.
![Operation All Out: कश्मीर घाटी में ऑपरेशन ऑल आउट जारी, सुरक्षाबलों ने 24 घंटे में 4 आतंकियों को मार गिराया Kashmir valley operation Security Forces killed 4 terrorist in 24 hours Operation All Out: कश्मीर घाटी में ऑपरेशन ऑल आउट जारी, सुरक्षाबलों ने 24 घंटे में 4 आतंकियों को मार गिराया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/07/b5523aa1e12206abe71fe126780d60a5_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Security Forces Killed Terrorist: कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) में टारगेट किलिंग (Target Killing) की घटनाओं के बाद सुरक्षाबल (Security Force) ऑपरेशन ऑल आउट (Operation All Out) में जुट गए हैं और कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandits) से लेकर आम लोगों की हत्या में शामिल आतंकियों (Terrorists) को चुन-चुनकर मौत के घाट उतार रहे हैं. इसी क्रम में सुरक्षाबलों ने पिछले 24 घंटों में 4 आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया है. सुरक्षाबलों ने सोमवार रात से मंगलवार रात तक जवानों ने 4 आतंकियों को मार गिराया. कुपवाड़ा में 2 आतंकी मारे गए हैं जबकि सोपोर और शोपियां में एक-एक आतंकी मारा गया.
कुछ दिन पहले ही गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में एक बैठक की थी. इस बैठक में मोदी की सरकार की आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को याद दिलाते हुए सुरक्षाबलों को निर्देश दे दिए थे कि घाटी की शांति को भंग करने वालों को ढूंढ ढूंढकर मारा जाए.
दो पाकिस्तानी आतंकी भी मारे गए
मारे गए आतंकियों में दो पाकिस्तानी आतंकी भी थे. ये दोनों ही आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के थे. इनमें एक आतंकी की पहचान तुफैल के रूप में हुई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुपवाड़ा के चकतारस कंडी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. इसके बाद आतंकियों ने गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. इसके बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया और जवाबी कार्रवाई की गई.
आतंकियों की गिरफ्तारियां भी हुई
वहीं, 72 घंटे के दौरान करीब 18 आतंकियों व उनके मददगारों (Over ground Worker) को गिरफ्तार किया है. ये गिरफ्तारियां कठुआ से लेकर उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा (LoC) के साथ सटे कुपवाड़ा (Kupvada) में हुई हैं. इनमें शोपियां (Shopian) में सेना के वाहन में आइईडी (IED) धमाका (Blast) करने वाले 2 आतंकी व उनके सहयोगी भी शामिल हैं. पकड़े गए आतंकी (Terrorist) व उनके सहयोगी गुलाम कश्मीर में बैठे आतंकी कमांडरों (Terrorist Commander) के साथ लगातार संपर्क में थे.
ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, एक पाकिस्तानी समेत लश्कर के 2 आतंकी ढेर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)