गांधीनगर: जम्मू कश्मीर के उप राज्यपाल के सलाहकार फारूख खान ने कश्मीर को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि एक समय कश्मीर 100 फीसद हिंदू राज्य था. कश्मीरी पीड़ितों की घर वापसी हमारा प्रमुख लक्ष्य है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य कश्मीरी पंडित भाई बहनों को वापस लाना है.





गुजरात में 'इंडिया आइडिया' कॉन्क्लेव में फारूख खान ने कहा, 'हम में से बहुत ही कम लोगों को पता है कि कश्मीर कभी 100 फीसदी हिंदू राज्य था. जो लोग भी वहां जाते हैं, उन्हें कश्मीर म्यूजियम जरूर जाना चाहिए. इससे आपको प्राचीन कश्मीर के इतिहास की सही तस्वीर मिल पाएगी.'

उन्होंने कहा कि हमारा पहला लक्ष्य अपने उन सभी कश्मीरी पंडित भाई-बहनों को पूरे सम्मान के साथ वापस लाना है, जो डर की वजह से घाटी छोड़कर चले गए थे..

कौन हैं फारुख खान?
फारुख खान ने साल 1984 में एक सब-इंस्पेक्टर के तौर में जम्मू-कश्मीर में अपना करियर शुरू किया. इसके बाद उन्होंने पुलिस महानिरीक्षक तक  के पद पर अपनी सेवाएं दीं. पिछले साल ही उन्होंने तत्कालीन राज्यपाल सत्य पाल मलिक के सलाहकार के रूप में पदभार संभाला था. साल 2014 में उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी.