Kashmir Weather Forecast: कश्मीर के मौसम विभाग ने कहा है कि 18-20 अप्रैल से कश्मीर के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के अघिकारी ने कहा कि 18-20 अप्रैल तक मौसम में आमतौर पर बादल छाए रहने और रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि "ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी की भी संभावना है."
आंधी के साथ बिजली गिरने की संभावना
अधिकारी ने कहा, "कश्मीर संभाग में कई जगहों पर जम्मू संभाग में कुछ स्थानों पर आंधी और बिजली गिरने की भी संभावना है." उन्होंने आगे कहा कि 21 अप्रैल के बाद से, रुक-रुक कर हल्की बारिश, गरज और बिजली चमकने के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने की संभावना है. इस क्षेत्र में कुछ स्थानों पर ऐसी स्थिति रहने की उम्मीद है.
अधिकारी ने कहा कि 22 अप्रैल को इस अवधि के दौरान मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है. उन्होंने कहा, "बारिश बहुत कम या बिल्कुल नहीं हो सकती है और आसमान ज्यादातर साफ हो सकता है.
उत्तर भारत में गर्मी से मिल सकता है राहत
वहीं, उत्तर भारत में तपाती गर्मी से इस हफ्ते कुछ राहत की फुहारें मिल सकती हैं. भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, 15 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में पहुंचने वाला है. इसके असर के चलते जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड के साथ ही पंजाब और हरियाणा के इलाके में बारिश हो सकती है. 15 अप्रैल की शाम से छिटपुट बारिश शुरू होगी जो आगे चलकर तेज होगी.
आने वाले चार दिनों में हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकती हैं. मौसम विभाग ने 16 अप्रैल को पश्चिमी राजस्थान, 17-18 अप्रैल को पंजाब में हल्की बारिश की उम्मीद जताई है. इसके अलावा 18 अप्रैल को उत्तरी हरियाणा में हल्की बूंदाबांदी की भविष्यवाणी की गई है. उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में भी बूंदाबांदी हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Satya Pal Malik Remarks: जब सत्यपाल मलिक ने कहा, 'पुलवामा हमला हमारी नाकामी से हुआ', PM बोले- तुम चुप रहो