नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का बाद से विपक्ष के कई नेताओं के विवादित बयान आ चुके हैं. इसी लिस्ट में अब मरुमलारची द्रविड़ मुनेत्र कषगम (MDMK) चीफ और राज्यसभा सांसद वायको का भी नाम जुड़ गया है. अनुच्छेद 370 के मुद्दे पर विवादिय बयान देते हुए वायको ने कहा कि आज़ादी की 100वीं सालगिरह पर कश्मीर भारत के साथ नहीं होगा. संसद में अनुच्छेद 370 पर चर्चा के दौरान वायकों ने सरकार के कदम का विरोध करते हुए इसे संविधान के खिलाफ बताया था.
गृह मंत्री अमित शाह ने जब राज्यसभा में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का प्रस्ताव पेश किया था तब वायकों ने कहा था कि आज दुख का दिन है क्योंकि हमने जम्मू कश्मीर से किया अपना वादा तोड़ दिया. राज्यसभा में वायकों ने कहा था कि कश्मीरी नेता शेख अब्दुल्ला ने भारत के साथ जाने का फैसला किया था और एक शर्त रखी कि कश्मीर व्यक्तित्व और मौलिकता से समझौता नहीं किया जाएगा. इतना ही नहीं वायको ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा था इतने वर्षों में कांग्रेस ने लोकतंत्र की हत्या की है.
चिदंबरम बोले- जम्मू-कश्मीर हिंदू बहुल होता तो अनुच्छेद 370 नहीं हटाती बीजेपी
चिदंबरम ने कहा कि यदि जम्मू कश्मीर हिंदू बहुल राज्य होता तो बीजेपी इस राज्य का विशेष दर्जा नहीं छीनती. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपनी ताकत से अनुच्छेद को समाप्त किया. चिदंबरम ने कहा, ''कश्मीर में ही क्यों हाथ रख रहे हैं ? उसका क्या कारण है ? कारण उनका धर्म है. इस सच्चाई को कोई नहीं झुठला सकता, अगर यही कश्मीर हिन्दू बहुल होता तो बीजेपी ये सब नहीं करती...कश्मीर इस्लाम बहुल है तो ये बात उनको चुभती है.'' पी चिदंबरम ने कहा कि जम्मू कश्मीर अस्थिर है और अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियां इस अशांत स्थिति को कवर कर रही हैं, लेकिन भारतीय मीडिया घराने ऐसा नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘‘उनका (बीजेपी) दावा है कि कश्मीर में हालात ठीक हैं. अगर भारतीय मीडिया घराने जम्मू-कश्मीर में अशांति की स्थिति को कवर नहीं करते हैं तो क्या इसका मतलब स्थिरता होता है?’’
मणिशंकर अय्यर बोले- मोदी और शाह ने जम्मू-कश्मीर को फिलिस्तीन बना दिया
अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के मोदी सरकार के फैसले की आलोचना की है. मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर को फिलिस्तीन बना दिया है. अंग्रेजी अखबार 'द इंडियन एक्सप्रेस' में छपे एक लेख में मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने हमारी उत्तरी सीमा पर जम्मू-कश्मीर को फिलिस्तीन बना दिया है. मोदी-शाह ने अपने गुरु बेंजामिन नेतन्याहू और मेनकेम बेग से काफी कुछ सीखा है. उन्होंने सीखा है कि कैसे कश्मीरियों की स्वतंत्रता, गरिमा और आत्मसम्मान को रौंदना है जैसे फिलिस्तीन में इजरायल ने रौंदा.