(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Viral Video: ट्विटर पर हिट हुआ डांस करते हुए कश्मीरी बच्चे का वीडियो, यूजर्स जमकर बरसा रहे प्यार
इस वीडियो को कई अन्य लोग भी शेयर कर रहे हैं और बच्चे के डांस पर खुशी जताने के साथ ही अपना प्यार लुटा रहे हैं. कुछ लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसी खुशी सिर्फ बचपन में ही मिल सकती है.
सोशल मीडिया पर अक्सर छोटे बच्चों के खेलते, शरारतें करते या फिर कोई हैरतअंगेज करतब करते हुए वीडियो मिल जाते हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद करते हैं. इसी तरह बच्चों के डांस करते हुए वीडियो भी वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों खूब देखा जा रहा है, जो एक छोटे कश्मीरी बच्चे का है. ये बच्चा बिना किसी चिंता के नाच रहा है और इस दौरान बेहद खुश नजर आ रहा है.
बेफिक्र होकर नाच रहा बच्चा
ट्विटर पर बसंत (@KangriCarrier) नाम का अकाउंट काफी सक्रिय है, जो जम्मू-कश्मीर से जुड़ी जानकारियां और वीडियो शेयर करते रहते हैं. इसी अकाउंट से ये वीडियो भी शेयर किया गया है. इस वीडियो में महज 8-10 साल की उम्र का एक लड़का मस्त होकर डांस कर रहा है.
वीडियो में ढोलक के साथ ही कुछ और इंस्ट्रूमेंट्स भी बज रहे हैं और ये बच्चा इन्हीं धुन पर बहुत अच्छा डांस कर रहा है. इस दौरान कुछ लोगों की आवाज भी आ रही है जो बच्चे का उत्साह बढ़ा रहे हैं. ट्विटर पोस्ट के मुताबिक, ये वीडियो कश्मीर में किश्तवाड़ के एक गांव का है.
The talented kid is from Marwah, Dachchan, Kishtwar.
I'm sorry. https://t.co/PxNi4XtcR2 — Basant بسنت (@KangriCarrier) July 21, 2020
ट्विटर पर किया जा रहा लगातार शेयर
इस वीडियो को कई अन्य लोग भी शेयर कर रहे हैं और बच्चे के डांस पर खुशी जताने के साथ ही अपना प्यार लुटा रहे हैं. आईएएस अफसर प्रियंका शुक्ला ने भी ये वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया और लिखा- “अभी अभी timeline पर इसे देखा! सच्ची ख़ुशी शायद व्यक्तिगत तौर पर ऐसी ही दिखती हो..”
अभी अभी timeline पर इसे देखा! सच्ची ख़ुशी शायद व्यक्तिगत तौर पर ऐसी ही दिखती हो..
Doesn’t it instantly make one smile????? pic.twitter.com/9ggtNhejpr — Priyanka Shukla (@PriyankaJShukla) July 22, 2020
वहीं कुछ लोग इस पर कमेंट कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसी खुशी सिर्फ बचपन में ही मिल सकती है.
ये भी पढ़ें
उत्तराखंडः राज्य से बाहर के लोगों को भी चारधाम यात्रा की इजाजत, कुछ शर्तों का करना होगा पालन