Kashmiri Muslim Boy: जम्मू-कश्मीर में इस बार जमकर दीवाली मनाई गई. श्रीनगर के लाल चौक पर कश्मीरी पंडितों ने मूर्तियां रखीं और जमकर आतिशबाजी की. हालांकि, ये माहौल एक कश्मीरी बच्चे को पसंद नहीं आया. उसने एक वीडियो बनाकर इस पर नाराजगी जताई, जो वायरल हो गया. अब इस बच्चे ने वीडियो बनाने को लेकर माफी मांगी है.
दीवाली पर जम्मू-कश्मीर के लाल चौक पर हिंदू भगवानों की मूर्तियां और आतिशबाजी देख भड़कने वाले छोटे बच्चे ने माफी मांगी है. इस कश्मीरी बच्चे ने माफी मांगते हुए बताया है कि उसने ये वीडियो क्यों बनाया. उसने कहा कि एक हिंदू बच्चे ने उसको ये वीडियो बनाने को कहा था.
'तहेदिल से मांगता हूं माफी'
कश्मीरी बच्चा माफी मांगते हुए कहता है कि मुझे नहीं पता था, इस वीडियो से हमारे हिंदू भाई नाराज हो जाएंगे. अगर किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मैं तहेदिल से माफी मांगता हूं. छोटे बच्चे ने आगे कहा कि मुझे नहीं पता था, ये मैं क्या बना रहा हूं. अगर किसी को बुरा लगा है तो मैं कश्मीरी पंडितों और हिंदुओं से माफी मांगता हूं.
'बहुत पहले का है वीडियो'
उस बच्चे ने सफाई देते हुए ये भी कहा कि मैंने ये वीडियो दीवाली पर नहीं बनाया था, बल्कि ये बहुत पहले का है. इस बच्चे का वीडियो वायरल होने के बाद से ही ये मामला सुर्खियों में आ गया था. सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स ने इसे बच्चे की नासमझी बताया. वहीं एक यूजर ने कहा कि बच्चा को बुरा लगेगा क्योंकि वो ऐसा पहली बार देखा रहा होगा.
क्या है पूरा मामला?
वायरल हुए वीडियो में दावा किया गया है कि ये कश्मीरी बच्चा कह रहा है कि वो घर पर बोर हो रहा था, इसलिए बाहर घूमने निकला. इस दौरान उसने लाल चौक पर दीवाली मनाते हुए लोगों को देखा तो वो और बोर हो गया. वीडियो में ये बच्चा गुस्सा होता दिख रहा है. उसने कहा कि कश्मीर में ये बहुत हो रहा है. ये बंद होना चाहिए.
ये भी पढ़ें:
'कांग्रेस में अगर हिम्मत है तो ऐसी मांग मस्जिदों में करे', जानें किस मामले को लेकर भड़क गई BJP