विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी 'द कश्मीर फाइल्स' ने एक बार फिर कश्मीरी पंडितों के पलायन का मुद्दे उठा दिया है. एक तरफ जहां इस फिल्म को देख लोग कश्मीरी पंडितो के साथ हुई नाइंसाफी पर आवाज उठा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ निर्देशक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पत्र साझा किया है. इस पत्र में कहा गया है कि या तो कश्मीरी पंडितों को घाटी छोड़ने  होगा वह गंभीर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें."


विवेक अग्निहोत्री द्वारा शेयर किए गए इस पत्र में कश्मीरी पंडितों के साथ-साथ उनकी मदद करने वालों को चेतावनी दी गई है. पत्र में कहा गया है कि उनके फरमान की अवहेलना करने वालों को मार दिया जाएगा और नरक में भेज दिया जाएगा. इस पत्र में पीएम और अमितशाह का भी जिक्र किया गया है. पत्र में लिखा गया है कि पीएम मोदी या अमित शाह सहित कोई भी बचा नहीं पाएगा. 


 






कौन दे रहा है धमकी?


दरअसल आतंकी समूह लश्कर-ए इस्लाम ने 'काफिरों को पत्र' नाम की एक चिट्ठी जारी की है. पत्र में किसी तारीख का जिक्र नहीं है. इस पत्र को  विवेक अग्निहोत्री ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वहीं पत्र के शेयर करने के बाद से ही एक बार फिर हंगामा होना शुरू हो गया है. 


कश्मीर में टारगेटेड किलिंग्स की घटनाएं


13 अप्रैल 2022 को जम्मू कश्मीर के कुलगाम क्षेत्र में आतंकवादियों ने सतीश सिंह नाम के एक आदमी की गोली मारकर हत्या कर दी. कुलगाम जिले के कुछ हिस्सों में राजपूत परिवार रहते हैं. सतीश भी राजपूत परिवार से ही ताल्लुक रखते है. इससे पहले 21 मार्च 2022 को पुलवामा जिले के गंगू गांव में आतंकवादियों ने एक गैर-स्थानीय मजदूर को गोली मार दी, मज़दूर का नाम बिसुजीत कुमार है और वो बिहार का रहने वाला है. 


3 अप्रैल 2022 को पुलवामा के नौपोरा लिटर इलाके में आतंकवादियों ने दो मजदूरों पर गोलीबारी की, पठानकोट पंजाब के रहने वाले सुरेंद्र सिंह और धीरज दत्त ट्रक ड्राइवर है. दोनों मजदूरों को गोली लगने से चोटें आईं हैं. 4 अप्रैल 2022 को पुलवामा के ही लाजूरा में आतंकवादियों ने पटलेश्वर कुमार और जाको चौधरी पर गोलियां चलायीं. दोनों बिहार के रहने वाले हैं. 5 अक्टूबर 2021 को एक प्रमुख कश्मीरी पंडित और श्रीनगर की सबसे प्रसिद्ध फार्मेसी के मालिक माखन लाल बिंदरू को उनकी दुकान पर आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके अलावा भी हाल के दिनों में कश्मीर में टारगेटेड किलिंग्स की घटनाएं सामने आई हैं. 


ये भी पढ़ें:


'शादी के बाद दूल्हे की नसबंदी कराने जैसा है गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष का पद': हार्दिक पटेल


राजस्थान पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी, करौली हिंसा को लेकर गहलोत सरकार पर साधा निशाना