Kashmir News: खेल मंत्रालय के मिशन ओलंपिक सेल (MOC) ने अगले महीने चीन बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक तक, टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (TOPS) कोर ग्रुप में अल्पाइन स्कीइंग एथलीट मोहम्मद आरिफ खान को शामिल करने की मंजूरी दे दी है. आरिफ खान शीतकालीन ओलंपिक के स्लैलम और जायंट स्लैलम स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे. उन्हें चीन में भव्य आयोजन से पहले यूरोप में प्रशिक्षण और उपकरणों की खरीद के लिए TOPS के तहत 17.46 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई है.


आरिफ खान फिलहाल ऑस्ट्रिया में ट्रेनिंग कर रहे हैं, जहां उनके साथ उनके कोच और फिजियो भी हैं. एमओसी ने आरिफ के लिए 35 दिनों के यूरोपीय प्रशिक्षण शिविर को मंजूरी दे दी, जो शीतकालीन ओलंपिक के लिए उनकी योग्यता के बाद शुरू हुआ. उन्होंने पिछले साल दिसंबर में मोंटेनेग्रो में एक प्रतियोगिता के दौरान विशाल स्लैलम में स्लॉट की पुष्टि की थी.


एक महीने पहले, उन्होंने स्लैलम इवेंट में भी स्थान अर्जित किया था. इस उपलब्धि के साथ आरिफ खान ने दो अलग-अलग शीतकालीन ओलंपिक स्पर्धाओं में सीधे कोटा स्थान जीतने वाले पहले भारतीय बनने का अनूठा गौरव हासिल किया, इसके अलावा वह शीतकालीन ओलंपिक खेलों 2022 में बर्थ को सील करने वाले देश के पहले एथलीट भी थे.


इसे भी पढ़ेंः
National Youth Day programme: पीएम मोदी ने कहा- 2022 भारतीय युवाओं के लिए महत्वपूर्ण, पूरी दुनिया के यूनिकॉर्न इकोसिस्टम में भारतीय युवाओं का जलवा


गुलमर्ग जम्मू-कश्मीर स्थित एथलीट ने 2011 में उत्तराखंड में आयोजित दक्षिण एशियाई शीतकालीन खेलों में स्लैलम और जायंट स्लैलम स्पर्धाओं में दो स्वर्ण पदक जीते थे. इसके अलावा, आरिफ खान ने पहले गुलमर्ग जम्मू-कश्मीर में आयोजित खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों के दोनों संस्करणों में भाग लिया था. प्रासंगिक रूप से, उपराज्यपाल, मनोज सिन्हा ने पहले आरिफ खान के पक्ष में उन्नत प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए दस लाख रुपये की मंजूरी दी थी. जम्मू के गोल्फर शुभंकर शर्मा को टॉप्स डेवलपमेंट ग्रुप में शामिल किया गया है.



इसे भी पढ़ेंः
Delhi Covid-19: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री बोले- कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड, आज आ सकते हैं 25 हजार नए मामले