Mehbooba Mufti urges PM Modi: टी20 विश्व कप क्रिकेट मैच में भारत पर पाकिस्तान की जीत का कथित रूप से जश्न मनाने के लिए आगरा में तीन कश्मीरी छात्रों को गिरफ्तार किया गया था. उत्तर प्रदेश पुलिस ने तीनों कश्मीरी छात्रों पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया है. इसे लेकर पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मैं पीएम मोदी से हस्तक्षेप करने का अनुरोध करती हूं, ताकि इन युवाओं का भविष्य नष्ट ना हो.  


देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार छात्रों को लेकर महबूबा मुफ्ती ने कहा, "खेल-खेल होता है, आगरा और कश्मीर में जो हुआ वो गलत है. उससे हालात खराब होंगे. कौन किस खिलाड़ी को पसंद करता है, आप किसी पर थोप नहीं सकते हैं.  श्रीनगर में हमने इस मुद्दे पर प्रदर्शन करने की कोशिश की थी, लेकिन प्रदर्शन नहीं करने दिया है. मैने पीएम को पत्र लिखा है. डंडे से देश नहीं चलता है, इससे नौजवान और दूर हो जाएंगे. कार्रवाई से देशभक्ति की भावना नहीं बढ़ा सकते." 


महबूबा मुफ्ती ने अपने ट्विटर हैंडर पर पत्र साझा करते हुए ट्वीट को पीएमओ को टैग किया है. उन्होंने लिखा है, "मैं प्रधानमंत्री को आगरा में हाल ही में देशद्रोही के आरोप में कश्मीरी छात्रों को गिरफ्तार किए जाने के बारे में लिखा है. उम्मीद करते हैं वे इस मामले में दखल देंगे, ताकि वे छात्र जल्दी रिहा हो जाएं."






वहीं, मामले में गिरफ्तार कश्मीरी छात्रों को आगरा के अधिवक्ताओं ने किसी भी तरह की कोई भी कानूनी मदद नहीं करने का एलान किया है. गुरुवार को अदालत ने तीनों कश्मीरी छात्रों को जेल भेज दिया है. इसी के साथ आगरा के राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस में पढ़ने वाले तीनों कश्मीरी छात्रों की मुश्किल और ज्यादा बढ़ गई हैं. एकमत से आगरा के तमाम अधिवक्ता संगठनों ने फैसला किया है कि कोई भी वकील इस मामले में छात्रों का केस नहीं लड़ेगा और जो वकील केस लड़ने के लिए आगे आया, तो उसका भी विरोध किया जाएगा.


गौरतलब है कि राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टेक्निकल कैंपस मैं बीटेक थर्ड ईयर और फोर्थ ईयर के छात्र अरशीद यूसुफ, इनायत अल्ताफ शेख और शौकत अहमद गनी ने सोशल मीडिया पर पाक की जीत का जश्न मनाया था. मामला संज्ञान में आने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की, तो वहीं बीजेपी नेताओं और हिंदूवादियों ने इसको लेकर कैंपस के बाहर प्रदर्शन किया और बाद में मुकदमा दर्ज कराया.


PM Modi Meets Pope Francis: पीएम मोदी ने पोप फ्रांसिस को दिया भारत आने का न्योता, गर्मजोशी भरी रही मुलाकात


Aryan Khan Released: आखिरकार जेल से रिहा हुए आर्यन खान, 'मन्नत' के बाहर जश्न में डूबे शाहरुख के फैन्स