नई दिल्ली: वेतन न मिलने के चलते शनिवार से दिल्ली के कस्तूरबा गांधी अस्पताल में रेजिडेंट्स डॉक्टर्स का प्रदर्शन शुरू हुआ है. उत्तरी दिल्ली द्वारा संचालित निगमों के अस्पतालों के कर्मचारियों के ऊपर एक बार फिर से वेतन ना मिलने का संकट टूट पड़ा है. दरअसल, पिछले 4 महीनों से ही इन डॉक्टर्स का वेतन फंसा हुआ है. कोरोना के मुश्किल समय में भी ये डॉक्टर्स फ्रंटलाइन पर डटे रहे लेकिन अब वेतन लंबित होने के चलते उनके आर्थिक जीवन पर भी असर पड़ रहा है.


उत्तरी और पूर्वी एमसीडी के अस्पतालों में कर्मचारियों को वेतन नहीं मिले अब 4 महीने हो चले हैं. इससे पहले भी पिछले साल अगस्त में इन कर्मचारियों को लगभग चार महीनों का वेतन नहीं मिला था इसके बाद प्रदर्शन के बाद सितम्बर में उन्हें एमसीडी द्वारा वेतन जारी किया गया.


उत्तरी दिल्ली के हिन्दू राव अस्पताल, कस्तूरबा गांधी अस्पताल, आरटीबी अस्पताल के हज़ारों रेजिडेंट डॉक्टर्स और नॉन डॉक्टर्स को वेतन ना मिलने से उनका जीवन काफ़ी कठिन हो गया. शुक्रवार को एमसीडी के तीनों मेयर्स द्वारा की गई प्रेस वार्ता में निगम ने कर्मचारियों का वेतन ना मिलने का ज़िम्मेदार दिल्ली सरकार को ठहराया. डॉक्टर्स द्वारा जारी हड़ताल पर उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश ने कहा कि हड़ताल हल नहीं होता, निगम को दिल्ली सरकाए द्वारा बजट ना मिलने के चलते वेतन देने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हम लगातार डॉक्टर्स से सम्पर्क में हैं और समाधान ढूढ़ने का प्रयास कर रहें हैं.


उधर कस्तूरबा गांधी अस्पताल के रेजिडेंट्स डॉक्टर्स ने आज से अस्पताल परिसर में प्रदर्शन शुरू कर दिया. कर्मचारियों का कहना है कि 20 मार्च तक ये प्रदर्शन जारी रहेगा. एमसीडी द्वारा अगर कोई कदम नहीं उठाया गया और उन्हें वेतन नहीं मिला तब ये प्रदर्शन और आगे तक जाएगा. कस्तूरबा गांधी रेजिडेंट्स डॉक्टर सुनील प्रसाद कई सालों से एमसीडी के अस्पतालों का ये चलन देख रहे हैं. कई सालों से उन्हें सैलरी समय से नहीं मिल रही जिसके चलते घर चलाना भी मुश्किल हो गया है.


डॉक्टर्स ने उत्तरी दिल्ली के मेयर जय प्रकाश के बयान पर कहा कि वो भी ये मानते हैं कि प्रदर्शन से हल नहीं होता लेकिन रेजिडेंट डॉक्टर्स को कई महीनों से सैलरी नहीं मिली है. हर बार प्रदर्शन करके अगर वो सैलरी ना मांगे तब तक उन्हें वेतन नहीं दिया जाता. दिल्ली सरकार और एमसीडी के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला लगा रहता है लेकिन इस सब के बीच नगर निगम के कर्मियों को ही आर्थिक मार झेलना पड़ती है.


उधर हिन्दू राव अस्पताल के सूत्रों की मानें तो प्रशासन पर दबाव बनाने के बाद दिसंबर का वेतन उन्हें जारी किया गया है. अब इसी सिलसिले में आज हिन्दू राव अस्पताल के डॉक्टर्स उत्तर पूर्वी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश से मिलेंगे. वहीं इस पुरे मामले पर उत्तरी दिल्ली के महापौर जय प्रकाश का कहना है कि सभी अस्पतालों का दिसंबर तक वेतन जारी कर दिया है. जो लोग अभी भी प्रदर्शन कर रहें हैं उनसे बातचीत जारी है. आम आदमी पार्टी कहीं ना कहीं लोगों को उकसा रही है.


कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र सरकार सख्त, कई शहरों में लगा वीकेंड लॉकडाउन