जम्मू-कश्मीर: जम्मू जिले समेत कठुआ और साम्बा को किया गया रेड जोन घोषित
आज से लॉकडाउन तीन की शुरूआत हो रही है.वहीं जम्मू जिले समेत कठुआ और साम्बा को रेड जोन घोषित कर दिया गया है.
जम्मू: लॉकडाउन 3 शुरू होने से पहले जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने जम्मू जिले समेत कठुआ और साम्बा को रेड जोन घोषित किया है. रेड जोन घोषित होने के बाद जम्मू के सभी जिलों में पहले से जारी पाबंदियों में कोई रियायत नहीं दी गयी है. जम्मू-कश्मीर में अब तक कोरोना के 700 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.
जम्मू में 19 दिनों से कोरोना का कोई मामला सामने नहीं आया है जिसके बाद जम्मू समेत साम्बा और कठुआ जिलों को ऑरेंज जोन घोषित किया गया था. वहीं साम्बा जिले में पिछले दो दिनों में कोरोना के तीन मामले सामने आने और दूसरे राज्यों में फंसे लोगों के इन तीनों जिलों से होकर गुजरने के बाद प्रशासन ने तीनों जिलों को रेड जोन घोषित कर दिया है.
इसके साथ ही जम्मू में अन्य जिलों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जम्मू के रियासी, राजौरी, उधमपुर और रामबन जिलों को ऑरेंज जोन में रखा गया है. इसके साथ ही जम्मू में अब दूध-दही, फल-सब्जी, किराना, मीट और पोल्ट्री, मेडिकल स्टोर और स्टेशनेरी की दुकानें खुलेंगी.
ये भी पढ़ें-
बेल्जियम के मंत्री का वीडियो वायरल, मास्क पहनने की कोशिश में बने मजाक के पात्र
ढील मिली तो शराब दुकानों की तरफ भाग पड़े लोग, मयखाने के बाहर लगी किलोमीटर लंबी कतारें