श्रीनगर: मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कठुआ में आठ साल की बच्ची से रेप और हत्या के मामले की सुनवाई के लिए शनिवार को जम्मू कश्मीर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिख कर 'फास्ट ट्रैक कोर्ट' गठित करने का अनुरोध किया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीएम ने इस मामले में चीफ जस्टिस से फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित करने का अनुरोध किया.


उन्होंने बताया कि यह कोर्ट 90 दिनों में मामले की सुनवाई पूरी कर लेगी और राज्य में यह इस तरह की पहली कोर्ट होगी. उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार ने मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने का फैसला किया है.


बता दें कि पिछले दिनों जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के निकट एक गांव में अपने घर के पास खेल रही एक नाबालिग बच्ची दस जनवरी को लापता हो गयी थी. एक सप्ताह बाद उसी इलाके में बच्ची का शव मिला था. पुलिस की अपराध शाखा ने इस मामले की जांच की और सात आरोपियों के खिलाफ मुख्य आरोप पत्र दाखिल किया, जबकि इस सप्ताह के प्रारंभ में किशोर के खिलाफ कठुआ की एक कोर्ट में अतिरिक्त आरोप पत्र दाखिल किया है.