Kathua Terror Attack: 'आगे आतंकवादी हैं...',बच्चों ने रोका और फिर मास्क लगाए दहशतगर्दों से हुई मुलाकात, आतंक की पूरी कहानी चश्मदीद की जुबानी
Jammu Kathua Terror Attack: पिछले कुछ दिनों से जम्मू कश्मीर में आतंकी वारदातें लगातार हो रही है. मंगलवार को आतंकियों ने हीरानगर इलाके के एक घर पर हमला किया था.
Terror Attack Kathua: जम्मू-कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर हुए हमले के 3 दिन के अंदर ही मंगलवार (11 जून) को दो और आतंकी हमले हुए हैं. मंगलवार शाम हीरानगर सेक्टर में कूटा मोड के पास सैदा सुखल गांव में आतंकियों ने इलाके के एक घर पर हमला किया था.
इस हमले को करने वाले आतंकियों में से एक को पुलिस ने मार गिराया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है. इस बीच सैदा गांव के रहने वाले एक युवक ने कहा है कि आतंकी ने उससे बात की थी.
सामने आया चश्मदीद
सैदा सुखल गांव में हमला करने वाले आतंकियों को लेकर स्थानीय युवक अश्विनी कुमार ने दावा किया, 'वह काम खत्म करके रात को करीब 8:00 बजे जब घर लौट रहा था तो उसे बच्चों ने रोका और कहा कि आगे आतंकवादी हैं. जब वो थोड़ा आगे बढ़ा तो उसने 24-25 साल के दो युवक को देखा था. वो जैकेट पहने हुए थे और उनके मुंह पर मास्क लगाए हुआ था.'
अश्विनी का दावा है कि उन दोनों आतंकियों ने उसे पानी मांगा. यह दोनों आतंकी विदेशी थे और हिंदी भाषा बोल रहे थे.' चश्मदीद ने आगे कहा कि अगर उस समय उनके पास हथियार होता तो वो खुद ही आतंकवादियों से मुकाबला करता.
सुरक्षाबलों ने चलाया हुआ अभियान
इस हमले के बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च अभियान चलाया था. इस दौरान सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फायरिंग भी की थी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया था. अभी भी आशंका जताई जा रही हैं कि दो से तीन आतंकी छुपे हुए हो सकते हैं. उनकी तलाश की जा रही है.