नई दिल्ली: कठुआ और उन्नाव के बर्बर गैंगरेप मामले में असंवेदशीलता की हदें पार करने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. बीजेपी नेता के विवादित बयान के बाद कोटक महिंद्रा बैंक के एक कर्मचारी विष्णु नंदाकुमार ने कठुआ में हुए 8 साल की मासूम से गैंगरेप और उसकी हत्या को जायज ठहराते हुए कहा कि वह बड़ी होकर आतंकवादी बन सकती थी. इस बयान के बाद बैंक ने नंदाकुमार को नौकरी से निकाल दिया है.
वहीं कोयंबटूर के एक सरकारी लॉ कॉलेज में प्रथम वर्ष की एक छात्रा को उन्नाव और कठुआ बलात्कार मामलों पर अपनी टिप्पणी के जरिए कथित तौर पर सांप्रदायिक मतभेद पैदा करने की कोशिश करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.
कॉलेज के प्रधानाचार्य के गोपालकृष्णन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आर प्रिया को उसके साथी छात्रों द्वारा की गई शिकायत के बाद निलंबित कर दिया गया. शिकायत में छात्रों ने कहा कि वह उन्हें सरकार के खिलाफ बोलने को मजबूर कर रही थी और बलात्कार की घटनाओं को लेकर उनसे कक्षाओं का बहिष्कार करने को कह रही थी.
बैंक कर्मी की गई जॉब
कोटक महिंद्रा बैंक के कर्मचारी नंदाकुमार ने आठ वर्षीय गैंगरेप पीड़िता की हत्या को कथित तौर पर सही बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था कि वह बड़ी होकर आतंकवादी बन सकती थी. उसने मलयालम में लिखा था , ''उसे अभी मार देना अच्छा था क्योंकि कल को वह भारत के खिलाफ मानव बम बन सकती थी.''
जिसके बाद बैंक ने कहा, ''इस तरह की त्रासद घटना के बारे में किसी के भी द्वारा चाहे वह बैंक का कर्मचारी ही क्यों न हो, ऐसी टिप्पणी करते देखना बेहद दुखद है.''
उन्होंने कहा , ''हमने खराब प्रदर्शन को लेकर नंदुकुमार को 11 अप्रैल को नौकरी से निकाल दिया है.''
इन्होंने भी की गलत बयानी
मध्यप्रदेश के खंडवा से बीजेपी सांसद नंद कुमार सिंह चौहान ने पिछले दिनों कहा था कि जम्मू-कश्मीर में जो कुछ भी हुआ है उसके पीछे पाकिस्तान का हाथ है. नंद कुमार सिंह चौहान के मुताबिक, पाकिस्तान ने भारत में फूट डालने के लिए आरोपी के समर्थन में जय श्रीराम के नारे लगवाए. चौहान ने कहा, ''यदि लड़की से बलात्कार पर जय श्रीराम के नारे लगाए गए तो यह काम पाकिस्तानी एजेंटों ने किया होगा जो हमारे बीच मतभेद पैदा करना चाहते हैं.''
उत्तर प्रदेश के बलिया की बैरिया विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के उन्नवा गैंगरेप पर कहा था, ''तीन बच्चों की मां से कोई बलात्कार नहीं कर सकता. ये विधायक कुलदीप सेंगर के खिलाफ साजिश है.''
उन्नाव गैंगरेप केस में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर को CBI ने किया गिरफ्तार