कठुआ रेप एंड मर्डर केस: पुलिस पर उठे सवालों के बाद एसपी सुलेमान चौधरी का ट्रांसफर
कठुआ में लगातार पुलिस अधिकारियों को हटाने की मांग हो रही थी. जांच जारी होने के चलते एसपी पर कोई एक्शन नहीं लिया गया था. एसपी सुलेमान चौधरी क्राइम ब्रांच की जांच में सहयोग कर रहे थे.
नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के कठुआ में पुलिस पर उठे सवालों के बाद जिले के एसपी सुलेमान चौधरी का ट्रांसफर कर दिया गया है. इसके साथ ही कई अन्य जिले के एसपी के भी ट्रांसफर हुआ है. इनमें सोपियां, सोपोर, कुपवाड़ा और एओजी श्रीनगर के एसपी भी शामिल हैं.
बता दें एसपी सुलेमान चौधरी के तबादले को कठुआ गैंगरेप से जोड़कर ही देखा जा रहा है. कठुआ में घटना के बाद पुलिस पर सवाल उठे थे. जांच करने वाले पुलिसकर्मी को भी इसमें शामिल पाया गया.
कठुआ में लगातार पुलिस अधिकारियों को हटाने की मांग हो रही थी. जांच जारी होने के चलते एसपी पर कोई एक्शन नहीं लिया गया था. एसपी सुलेमान चौधरी क्राइम ब्रांच की जांच में सहयोग कर रहे थे.
जानकारी के मुताबिक पिछले हफ्ते से ही एसपी सुलेमान चौधरी को हटाने की कवायद चल रही थी. लेकिन इसे सामुहिक ट्रांसफर दिखाने के लिए चार अन्य जिले के एसपी का भी ट्रांसफर किया गया.