नई दिल्ली: कठुआ रेप और हत्या मामले में बुधवार को जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने सीबीआई और जम्मू-कश्मीर सरकार को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने 10 दिनों में सीबीआई और राज्य सरकार से जवाब मांगा है. यह नोटिस दो आरोपी पुलिस अधिकारियों की उस याचिका पर जारी किया गया, जिसमें उन्होंने इस मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की थी. जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट के जस्टिस आलोक अराधे ने कठुआ रेप और मर्डर मामले में सीबीआई और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया है.


मामले की अगली सुनवाई सात मई को होगी


यह नोटिस इस मामले में आरोपी दो पुलिस अधिकारियों सब इन्स्पेक्टर आनंद दत्ता और स्पेशल पुलिस ऑफिसर दीपक खजूरिया की याचिका पर दी गई है. इसमें दोनों आरोपियों ने इस मामले में जांच कर रही क्राइम ब्रांच की जांच और चार्जशीट पर कई सवाल उठाए थे. मामले के दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने सीबीआई और राज्य सरकार को इस मामले में अगले 10 दिनो में जवाब मांगा है. इस मामले की अगली सुनवाई सात मई को होगी.