Kathua Terror Attack: जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में कूटा मोड के पास सैदा सुखल गांव पर मंगलवार (11 जून, 2024) की शाम आतंकवादियों ने हमला किया था. इस हमले को लेकर एजेंसियों ने ABP न्यूज़ को अहम जानकारी दी है. 


दरअसल, मंगलवार शाम को इस इलाके में आतंकवादियों ने फायरिंग की थी. सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने गांव को घेर लिया था. इस दौरान सुरक्षाबालो ने एक आतंकी को मार गिराया था. वहीं, आतंकियों की फायरिंग में गोली लगने से एक ग्रामीण घायल हो गया था. सुरक्षाबलों ने इस हमले में शामिल दूसरे आतंकी को भी मार गिराया है.  


रास्ता भटक गए थे आतंकी 


हीरानगर हमले की जांच कर रही एजेंसियों ने इस हमले को लेकर एबीपी न्यूज़ को बड़ी जानकारी दी है. जांच एजेंसी के मुताबिक इस हमले में मारे गए दोनों आतंकी रास्ता भटक गए थे और भटकते हुए गांव तक पहुंचे थे. 


आतंकियों के पास नहीं मिला मोबाइल


जांच एजेंसी में एबीपी न्यूज़ को बताया है कि मारे गए आतंकियों के पास से कोई मोबाइल फोन नहीं मिला है और जब हाल ही में यह आतंकी सीमा से घुसपैठ कर भारत पहुंचे तो संभवत इनकी मुलाकात गाइड से नहीं हुई जिसके बाद यह खुद ही आगे बढ़ने लगे. इन दोनों आतंकियों को कठुआ की भौगोलिक स्थितियों की जानकारी नहीं थी इसलिए यह भटकते भटकते इस गांव तक पहुंचे.


लोगों को हुआ शक तो...


उन्होंने आगे बताया कि गांव में पहुंचने के बाद इन्होंने वहां के लोगों से पानी मांगा और जब लोगों को इन पर शक हुआ तो इन्होंने फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद सुरक्षा बलों ने 16 घंटे चले ऑपरेशन में इन आतंकियों को मार गिराया है. 


यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi Wayanad: वायनाड पहुंचे राहुल गांधी तो रोड शो में दिखे इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के झंडे


अलर्ट मोड पर जम्मू और राजौरी 


खुफिया एजेंसी के इनपुट के बाद जम्मू और राजौरी जिलों में 48 घंटे के लिए हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है, खुफिया एजेंसी ने अंदेशा जताया है कि इन दोनों जिलों में आतंकी किसी बड़ी फिदायीन हमले की वारदात को अंजाम दे सकते हैं. इसके बाद जम्मू और राजौरी जिले में सरहद से लेकर सड़क तक सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.