Congress On Kathua Attack: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बीते दिन सोमवार (08 जुलाई) को आतंकवादियों ने सेना की गाड़ी पर ग्रेनेड फेंका और गोलीबारी की. इस घटना में 5 जवान शहीद हो गए और 5 जवान घायल हैं. मामले पर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने मंगलवार (09 जुलाई) को दुख जताया है और आतंकियों के इस कृत्य की निंदा की.
कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा ने पार्टी की ओर से हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “जम्मू कश्मीर के कठुआ में सेना पर हमले की दुखदाई खबर आई. 5 सैनिक शहीद हुए हैं और 5 घायल हैं. हम अपने शहीदों को नमन करते हैं. ये घटना निंदनीय है. न सिर्फ कांग्रेस बल्कि हर भारतवासी इस घड़ी में उनके परिवार के साथ है. ये 1 महीने में पांचवां आतंकी हमला हुआ है. लगातार हो रहे हमलों पर हम चिंता भी व्यकत करते हैं.”
‘आतंकियों को उन्हीं की भाषा में मिले जवाब’
कांग्रेस पार्टी ने सरकार से मांग करते हुए कहा, “हमारा मानना है कि सरकार इसे उस गंभीरता से नहीं ले रही, जैसा लेना चाहिए. जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते हमारी मांग है कि सरकार इसे गंभीरता से ले. आतंकियों को उन्हीं की भाषा में जवाब देना चाहिए और हम सरकार को हर समर्थन के लिए तैयार हैं. एक डिस्टर्बिंग ट्रेंड सामने आया है कि जम्मू क्षेत्र में पीर पंजाल के दक्षिण में पहली बार आतंकवादियों ने इस क्षेत्र को अपना केंद्र बनाया है.”
‘कश्मीर से जम्मू शिफ्ट हो रहे आतंकी’
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, “आतंकी गतिविधियों का केंद्र कश्मीर से शिफ्ट होकर जम्मू में हो गया है. कांग्रेस इस ट्रेंड को लेकर अपनी गंभीर चिंता जताती है. इसका एक कारण ये सामने आया है कि सैन्य तैनाती लद्दाख की तरफ बढ़ रहा है. सरकार इस पर ध्यान दे.”
उन्होंने आगे कहा, “सेना विशेषज्ञों की मानें तो हमलों का मुख्य कारण सैन्य तैनाती का पाकिस्तान की तरफ कम और लद्दाख की तरफ ज्यादा होना है. सेना विशेषज्ञों का कहना है कि सरकार को पहले से ही इस बारे में सचेत रहना चाहिए था लेकिन मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर में जमीनी हालात को लेकर गंभीर नहीं है. वो अपने नैरेटिव को देश के सामने रखने में ज्यादा व्यस्त है.”
‘पाकिस्तान दिखा रहा भारत को आंख’
कांग्रेस नेता ने कहा, “मालदीव और नेपाल जैसे छोटे-छोटे देश भी भारत को आंख दिखा रहे हैं. यहां तक कि पाकिस्तान भी भारत को आंख दिखाता है. वो अपनी विफल नीतियों से अपनी जनता का ध्यान भटकाने के लिए ये दुस्साहस कर रहा है.”
ये भी पढ़ें: कठुआ की कायराना हरकत पर आग बबूला हुए राजनाथ सिंह, बताया क्या होगा सेना का अगला कदम