कटिहार: बिहार के 10 संवेदनशील जिले में से एक कटिहार में रामनवमी को लेकर हजारों की संख्या में रामभक्तों ने जुलूस निकाला. हाथ मे तलवार, माथे पर गेरुवा पगड़ी और टीका लगाए लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था. पूरा इलाका जय श्री राम के नारे से गूंज उठा. पर इन सबके बीच जो बात चौंकाने वाली बात थी वो ये कि जूलूस में विधि व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कटिहार पुलिस कप्तान डॉ सिद्धार्थ ने अपने हाथों में AK 47 ले रखी थी.


बीते महीने कुछ उपद्रवियों के कारण कटिहार में दो समुदायों के बीच झड़प ने तनाव का माहौल बना दिया था. हालांकि कटिहार में चप्पे-चप्पे पर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हुए थे. कई जगहों पर वाच टावर बनाया गया था.


हिन्दू संगठन के बजरंगदल समेत दर्जनों संगठनों ने मिलकर एक साथ पूरे भक्ति भाव से सड़कों पर ये जूलूस निकाला था. स्थानीय आईडबल्यूसी मैदान से डीजे की धुन पर थिरकते लोग जय श्री राम का उद्घोष करते आगे बढ़ रहे थे. तांगे पर सवार भगवान श्री राम की झांकी देखते ही बन रही थी.


शोभा यात्रा में करीब 25 से 30 हजार श्रद्धालुओं शामिल थे. इस दौरान राम भक्तों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए. तलवारों के प्रदर्शन पर प्रशासन ने इसे पूर्व से चली आ रही परम्परा बताया.


स्थानीय जनप्रतिनिधियों की टोली भी जुलूस के साथ चल रही थी और इन लोगों ने भी धार्मिक भक्तों के शोभा यात्रा को अनुशासित बताया. रामनवमी पर्व पर शोभा यात्रा को देखते हुए लग रहा था कि कटिहार आपसी सदभाव का जीता जागता उदाहरण है जो बिहार ही नहीं पूरे देश को आपस में भाईचारे का संदेश दे रहा है.