केसी वेणुगोपाल बने कांग्रेस के संगठन महासचिव, गुलाम नबी आजाद को हरियाणा का प्रभार
पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वेणुगोपाल को संगठन महासचिव की जिम्मेदारी देने के साथ ही वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को हरियाणा का प्रभार सौंपा है.
नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल को बुधवार को पार्टी के संगठन महासचिव की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई. वह अशोक गहलोत का स्थान लेंगे जो हाल ही में राजस्थान के तीसरी बार मुख्यमंत्री बने हैं. पार्टी की ओर से जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वेणुगोपाल को संगठन महासचिव की जिम्मेदारी देने के साथ ही वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद को हरियाणा का प्रभार सौंपा है. आजाद अब तक उत्तर प्रदेश के प्रभारी की भूमिका में थे.
वेणुगोपाल संगठन महासचिव का दायित्व संभालने के साथ ही कर्नाटक के लिए प्रभारी महासचिव की भूमिका में बने रहेंगे. राहुल गांधी ने बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को उत्तर प्रदेश-पूर्व का प्रभार देने के साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया को उत्तर प्रदेश-पश्चिम का प्रभार दिया है.
कांग्रेस अध्यक्ष के करीबी माने जाने वाले सिंधिया ने नयी जिम्मेदारी मिलने पर ट्वीट कर कहा, ''राहुल गांधी जी ने मुझ पर जो विश्वास जताया है, उसके लिए मैं उनका हृदय से धन्यवाद व्यक्त करता हूं. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पार्टी को मजबूत करने के लिए सदैव की तरह अपनी पूरी क्षमता से कार्य करूंगा.''
कांग्रेस ने खेला मास्टरस्ट्रोक, जानें प्रियंका गांधी की ऑफीशियल एंट्री का यूपी में क्या असर होगा?
यह भी देखें