Congress Bank Account Freeze: कांग्रेस ने गुरुवार (23 जनवरी, 2024) को बड़ा दावा तिया. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर आर्थिक आतंकवाद' शुरू करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि उसके बैंक अकाउंट से 65 करोड़ रुपये से अधिक की राशि डाका डालकर निकाल ली गई. ऐसा इसलिए किया गया ताकि लोकसभा चुनाव से पहले उसे आर्थिक रूप से अपंग बनाया जा सके. 


वहीं कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को आर्थिक रूप से अपंग बनाने की कोशिश हो रही है. उन्होंने कहा, ''यह कांग्रेस की आर्थिक रूप से हत्या करने का प्रयास नहीं है, बल्कि लोकतंत्र की हत्या है.'' उन्होंने दावा किया कि इसके जरिये यह प्रयास हो रहा है कि कांग्रेस लोकसभा चुनाव मजबूती से नहीं लड़ सके. 


कांग्रेस ने क्या कहा? 
केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'बीजेपी ने कांग्रेस के खिलाफ आर्थिक आतंकवाद शुरू किया गया है. हमें यह पैसा आम लोगों और कार्यकर्ताओं से मिला है. लोकसभा चुनाव से पहले मुख्य विपक्षी दल के खातों को एक तरह से हाईजैक कर लिया गया है.''


उन्होंने आरोप लगाया, 'बुनियादी बात है कि बैंकों से हमारे पैसे चुराए जा रहे हैं यह चुनाव में विपक्ष को समान अवसर से वंचित करने का प्रयास है.' 
केसी वेणुगोपाल ने आगे कहा कि हम लड़ेंगे. हम अधिकरण के पास गए हैं. हम जनता के पास जायेंगे, क्योंकि जनता ही मालिक है. 


क्या आरोप लगाया?
कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अजय माकन ने आरोप लगाया, '' बीजेपी की सरकार ने सभी विपक्षी दलों और कांग्रेस के खिलाफ आर्थिक आतंकवाद शुरू कर दिया है. हमारे खातों पर डाका डालकर मोदी सरकार पैसे ले गई है.''


उन्होंने कहा कि पार्टी, भारतीय युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के खातों से 65,88,81,474 करोड़ रुपये निकाले गए हैं.  भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी. ने आरोप लगाया कि उनके संगठन के खातों से जो पैसा निकाला गया, वह कार्यकर्ताओं ने जमा किया था. 


मामला क्या है?
आयकर विभाग ने पिछले दिनों 210 करोड़ रुपये की रिकवरी की मांग का हवाला देते हुए कांग्रेस के प्रमुख खाते फ्रीज कर दिए थे. हालांकि बाद में आयकर अपीलीय अधिकरण ने अगली सुनवाई होने तक उसके खातों पर से रोक हटा दी थी. 


.ये भी पढ़ें- सच बोलो तो CBI घर भेज दो, ये है मदर ऑफ डेमोक्रेसी?- किसान के बेटे सत्यपाल मलिक पर एक्शन के बाद बोले राहुल गांधी