Congress President Election: भारत जोड़ो यात्रा से सीधे सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे वेणुगोपाल, ये हैं संभावित उम्मीदवार
Sonia Gandhi: कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव करीब है. सोनिया गांधी से पार्टी के कई बड़े नेता मुलाकात कर चुके हैं. इसी पंक्ति में पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल आज दस जनपथ आवास पर पहुंचे.
![Congress President Election: भारत जोड़ो यात्रा से सीधे सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे वेणुगोपाल, ये हैं संभावित उम्मीदवार KC Venugopal meets Sonia Gandhi today Amid buzz over Congress President Election possible candidates Congress President Election: भारत जोड़ो यात्रा से सीधे सोनिया गांधी से मिलने पहुंचे वेणुगोपाल, ये हैं संभावित उम्मीदवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/20/2bdea4cde31d9af6aa441d06a6d5a2281663678351817488_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KC Venugopal meets Sonia Gandhi: कांग्रेस महासचिव (General Secretary of AICC) केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने आज पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से दिल्ली (Delhi) के दस जनपथ आवास पर मुलाकात की. बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव (Congress President Election) और पार्टी के मुद्दे इस बैठक के एजेंडे में थे. वेणुगोपाल इन दिनों राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल हैं और पदयात्रा कर रहे हैं. बुलावा आने पर वह सीधे दिल्ली के दस जनपथ पहुंचे.
बताया जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए कई नेताओं के बीच प्रतियोगिता देखने को मिल सकती है. कांग्रेस नेता शशि थरूर और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पार्टी के अध्यक्ष पद के संभावित उम्मीदवारों में देखे जा रहे हैं. गहलोत ने हालांकि चुनाव लड़ने से मना किया है.
क्या शशि थरूर लड़ेंगे कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव
शशि थरूर ने कल सोनिया गांधी से उनके आवास पर भेंट की थी. सूत्रों के मुताबिक, थरूर ने सोनिया से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की, जिस पर सोनिया ने कहा है कि हर कोई चुनाव लड़ने के लिए स्वतंत्र है. थरूर के अलावा भी कई और नेताओं ने कल सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.
सांसद दीपेंद्र हुड्डा, बॉक्सर विजेंदर, मध्य प्रदेश के नए कांग्रेस प्रभारी जेपी अग्रवाल और झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे थे.
सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी ने ज्यादा लोगों के चुनाव लड़ने के विचार का स्वागत किया है और एक 'आधिकारिक उम्मीदवार' की धारणा को खारिज किया है.
राहुल गांधी को लेकर अशोक गहलोत का मत
अशोक गहलोत ने अपनी उम्मीदवारी से इनकार करते हुए कहा है कि वह राहुल गांधी को चुनाव लड़ने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे. पार्टी के भीतर कई नेता राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की मांग कर रहे हैं. राहुल को अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात, तमिलनाडु और जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस ने प्रस्ताव पारित किए हैं.
बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 22 सितंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी और 24 से 30 सितंबर तक नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया चलेगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख आठ अक्टूबर है. एक से ज्यादा उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को चुनाव होगा और परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)