(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BJP on KCR: 'देशद्रोही की तरह बात कर रहे केसीआर, तेलंगाना में रहने के लायक नहीं', बीजेपी का के चंद्रशेखर राव पर निशाना
K Chandrashekhar Rao: तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष बंडी संजय ने कहा कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भारतीय सेना को कमजोर करने के लिए देशद्रोही की तरह बात कर रहे हैं.
BJP Attacks K Chandrashekhar Rao: तेलंगाना (Telengana) के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (K Chandrashekhar Rao) 2016 में भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक (Surgical Strike) का सबूत मांगकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के निशाने पर आ गए हैं. बीजेपी ने केसीआर पर हमला करते हुए कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री देशद्रोही जैसी बात कर रहे हैं.
तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष बंडी संजय ने कहा कि मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव भारतीय सेना को कमजोर करने के लिए देशद्रोही की तरह बात कर रहे हैं. आप जैसा देशद्रोही जो पाकिस्तान और चीन का एजेंट है, वह तेलंगाना की भूमि पर रहने के लायक नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री की टिप्पणियों ने लोगों को यह कहते हुए नाराज कर दिया है कि उनका "खून खौल रहा है".
'कांग्रेस की स्क्रिप्ट को पढ़ रहे हैं केसीआर'
बीजेपी नेता ने कहा कि कल मुख्यमंत्री केसीआर द्वारा भारतीय सेना का अपमान करने पर पूरा भारत शर्मसार है. बंडी संजय ने कहा कि आप कांग्रेसियों द्वारा लिखी गई स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं. के चंद्रशेखर राव ने रविवार को कहा था कि मैं आज भी सबूत मांग रहा हूं. भारत सरकार को सबूत दिखाने दो. बीजेपी झूठा प्रचार करती है इसलिए हम सबूत मांग रहे हैं.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि वह लोकतंत्र में एक सम्राट की तरह काम कर रही है. सितंबर 2016 में उरी में बेस कैंप पर हमले के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर(पीओके) में सर्जिकल स्ट्राइक को अंजाम दिया था. इस बीच भारत ने सोमवार को पुलवामा आतंकी हमले की तीसरी बरसी मनाई. 14 फरवरी 2019 को हुए इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे.
ये भी पढ़ें- Hijab Row: आयरलैंड का हवाला देकर Modi सरकार पर Asaduddin Owaisi का निशाना, कहा- कर्नाटक की बच्चियों से तकलीक क्यों?