बीजेपी छठी बार गुजरात विधानसभा चुनाव जीतने में सफल रही. हालांकि इस बार बीजेपी को राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस से कड़ी टक्कर मिली कड़ी. कांग्रेस ने सहयोगी दलों के साथ मिलकर इस चुनाव में 80 सीटे जीती हैं जो कि पिछले चुनाव के मुकाबले 19 अधिक है. पिछली बार कांग्रेस को 61 सीटें मिली थी.
वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस से सत्ता छीन ली है. यहां बीजेपी ने 68 विधानसभा सीटों में से 44 सीटें अपने नाम किया है और कांग्रेस सिर्फ 21 सीटों पर सिमट गई है. इसी बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव का नतीजा इस बात का स्पष्ट संकेत है कि कांग्रेस देश भर में सत्ता में वापसी की राह पर है.