k kavitha Strike At jantar Mantar: तेलंगाना सीएम केसीआर की बेटी और भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता के कविता (k kavitha) शुक्रवार (10 मार्च) को संसद और विधानसभाओं में महिला आरक्षण की मांग को लेकर जंतर मंतर पर धरने पर बैठी हैं. इसे लेकर एबीपी न्यूज (ABP News) ने उनसे बातचीत की और तमाम मुद्दों को लेकर उनकी राय जानी. कविता ने कहा कि उन्होंने तमाम विपक्षी दलों से इस विरोध प्रदर्शन में जुड़ने की अपील की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस का इसमें पहले भी काफी अच्छा योगदान रहा है. 


कविता ने कहा कि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की सदारत में उन्होंने महिला आरक्षण से जुड़ा बिल राज्यसभा में भी पारित किया है. उन्हें उम्मीद है कि बड़ी संख्या में विपक्ष के नेता इस मुहिम में उनका साथ देंगे. हमेशा बात राजनीति की नहीं होती है. उनका कहना है कि यह एक अहम मुद्दा है इसलिए सभी लोग उनकी मदद करेंगे. बीजेपी पर दवाव डालने के लिए जितने ज्यादा लोग मिलेंगे और जुड़ेंगे तो दबाव उतना ही बढ़ेगा और बिल पास हो जाएगा. 


'बीआरएस नहीं है बीजेपी की B-टीम' 


कांग्रेस आरोप लगाती आई है कि बीआरएस (BRS) बीजेपी की बी-टीम है. इस पर कविता ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें खुद नहीं मालूम है कि उनकी क्या टीम है तो वह किसी और को कैसे बताएंगे. कांग्रेस और बीजेपी की हमेशा से साजिश रही है कि नए नेता को उभरने न दिया जाए. उन्होंने इनकार किया कि न तो केसीआर किसी की बी टीम है और न ही बीआरएस. 


कविता का बीजेपी पर निशाना 


कविता ने इस दौरान ईडी और सीबीआई की तरफ से मारी जा रही छापेमारी को लेकर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसी भी राज्य में चुनाव होते हैं तो पीएम मोदी से पहले ईडी आ जाती है. उन्होंने तंज किया कि यह 'जोक ऑफ द डिकेड' बन गया है. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस एजेंसी को अपने फैसले खुद लेने चाहिए वह बीजेपी के इशारों पर काम कर रही है. 






ये भी पढ़ें: 


K Kavitha Strike: केसीआर की बेटी के कविता की जंतर-मंतर पर भूख हड़ताल, 12 विपक्षी दलों के नेता होंगे शामिल, जानें क्या है मांग