तेलंगाना के पूर्व सीएम के चंद्रशेखर राव (KCR) की बेटी और BRS नेता के कविता को शुक्रवार (15 मार्च 2024) को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया. के कविता को ईडी ने दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया है. इससे पहले ईडी की टीम ने शुक्रवार को उनके आवास पर छापेमारी की थी. इसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है. 


के कविता को हैदराबाद से दिल्ली लाया जा रहा है, जहां जांच एजेंसी उनसे पूछताछ करेगी. उधर, के कविता की गिरफ्तारी के बाद उनके भाई केटी रामा राव और उनके पिता केसीआर उनके आवास पर पहुंच गए हैं. 


शराब घोटाले में अब तक ये नेता हुए गिरफ्तार


दिल्ली के कथित शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया और संजय सिंह के बाद ये तीसरी हाई प्रोफाइल गिरफ्तारी है. सिसोदिया और संजय सिंह आम आदमी पार्टी के नेता हैं और अभी जेल में बंद हैं. इसके अलावा इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी जांच के घेरे में हैं. केजरीवाल ईडी के सभी हालिया समन पर पेश नहीं हुए. इस मामले में कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है.


के कविता पर क्या आरोप?


ईडी के मुताबिक, दिल्ली शराब नीति घोटाले में 'साउथ ग्रुप' भी शामिल था, जिसमें के कविता ने अहम भूमिका निभाई थी. ईडी के मुताबिक, इस ग्रुप में हैदराबाद के व्यवसायी सरथ रेड्डी, वाईएसआर कांग्रेस सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी, उनके बेटे राघव मगुंटा रेड्डी  भी शामिल थे. इतना ही नहीं इस कार्टेल की अगुआई व्यवसायी अरुण पिल्लई और अभिषेक बोइनपल्ली और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचीबाबू ने की थी. 


ईडी ने पिछले साल पहली बार के कविता को AAP के संचार प्रमुख विजय नायर के साथ कथित संबंध के मामले में समन भेजा था. आरोप हैं कि कविता लगातार नायर के संपर्क में थीं. विजय नायर नीतियों के निर्माण और कार्यान्वयन के दौरान शराब उद्योग के व्यवसायियों और राजनेताओं से जुड़ा था. विजय नायर को जांच एजेंसी ने दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले के आरोप में गिरफ्तार किया था.


किन धाराओं में हुई के कविता की गिरफ्तारी


ईडी ने के कविता की गिरफ्तारी के बाद बयान जारी कर बताया कि उन्हें PMLA के सेक्शन 3 और सेक्शन 4 के तहत मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. 


क्या है दिल्ली का कथित शराब घोटाला?


केजरीवाल सरकार ने 17 नवंबर 2021 को दिल्ली में नई शराब नीति लागू की थी. सरकार ने तर्क दिया था कि इस नीति से रेवेन्यू बढ़ेगा और ब्लैक मार्केटिंग पर भी लगाम लगेगी और यह ग्राहकों के लिए भी नीति फायदेमंद होगी. हालांकि, यह नीति जल्द ही विवादों में आ गई और इसमें घोटाले का आरोप लगा. 30 जुलाई, 2022 को केजरीवाल सरकार ने इसे वापस ले लिया. दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को आरोपों पर रिपोर्ट सौंपी.रिपोर्ट में आरोप लगाया गया कि नीति को गलत तरीके से तैयार किया गया और कारोबारियों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया. इसके बाद इस मामले में सीबीआई जांच के आदेश दिए गए. ईडी आबकारी नीति में मनी लॉन्ड्रिंग एंगल की जांच कर रही है. 


इस केस में अब तक कौन-कौन हुआ गिरफ्तार?


दिल्ली के शराब नीति मामले में अब तक कई नेताओं की गिरफ्तारी हो चुकी है. ईडी ने नवंबर 2022 में आप के कम्यूनिकेशन इंचार्ज और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ विजय नायर को गिरफ्तार किया था. 26 फरवरी, 2023 को मनीष सिसोदिया और 5 अक्टूबर को संजय सिंह की गिरफ्तारी हुई. इनके अलावा, पर्नोर्ड रिकर्ड के पूर्व कर्मचारी मनोज राय, इंडोस्पिरीट के मालिक समीर महेंद्रू, बड्डी रिटेल के मालिक अमित अरोड़ा, अरविंदो ग्रुप के प्रमोटर पी सरथ चंद्र रेड्डी, रिकॉर्ड इंडिया के पूर्व क्षेत्रीय प्रमुख बेनॉय बाबू और साउथ ग्रुप के सदस्य अभिषेक बोनपल्ली भी गिरफ्तार हो चुके हैं. इस मामले में अकाली दल के पूर्व विधायक के बेटे गोतम मल्होत्रा, चैरियट प्रोडक्शन के डायरेक्टर राजेश जोशी और साउथ ग्रुप के सदस्य राघव मागुंटा का नाम भी सामने आ चुका है.


Delhi Liquor Policy Case Time Line



  • 17 नवंबर 2021 - नई शराब नीति लागू

  • 22 जुलाई, 2022 - CBI जांच की सिफारिश

  • 30 जुलाई, 2022 - नई शराब नीति वापस

  • 17 अगस्त, 2022 - CBI ने केस दर्ज किया

  • 19 अगस्त, 2022 -सिसोदिया के घर पर CBI रेड

  • 23 अगस्त, 2022 - ED ने केस रजिस्टर किया

  • 30 अगस्त, 2022 - सिसोदिया के बैंक लॉकर की तलाशी

  • 5 सितंबर, 2022 -  ED की छापेमारी

  • 17 अक्टूबर, 2022 - CBI की सिसोदिया से 9 घंटे पूछताछ

  • 25 नवंबर, 2022 - CBI की पहली चार्जशीट में सिसोदिया का नाम नही

  • 19 फरवरी, 2023 - CBI ने सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया, नही गए

  • 26 फरवरी, 2023 - CBI ने मनीष सिसोदिया को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया

  • 9 मार्च 2023-   ED ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया

  • 14 अप्रैल 2023 – सीएम केजरीवाल को CBI ने पूछताछ के लिये बुलाया

  • 16 अप्रैल 2023 - CBI ने केजरीवाल से साढ़े 9 घंटे पूछताछ की

  • 4 अक्टूबर 2023- उनके घर पर घंटों छापेमारी के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया

  • अक्टूबर से मार्च 2024 तक ईडी ने केजरीवाल को कई समन भेजे, हालांकि, वे पेश नहीं हुए

  • 15 मार्च 2024-   ईडी ने के कविता को गिरफ्तार किया