Telanagana CM K. Chandrasekhar Rao: तेलंगाना के सीएम के.चंद्रशेखर राव ने बुधवार को आयोजित भव्य समारोह में भारत राष्ट्र समिति (BRS) के सरदार पटेल मार्ग स्थित राष्ट्रीय कार्यालय का राजधानी दिल्ली में उद्घाटन किया है. बीआरएस प्रमुख और मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव दोपहर 12 बजे दिल्ली के रोड नंबर 5, सरदार पटेल मार्ग पर बीआरएस पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे.


उनके पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. बाद में, सीएम केसीआर और उनकी पत्नी शोभारानी ने फणिशांक शर्मा और गोपीकृष्ण शर्मा के मार्गदर्शन में आयोजित राज श्यामला यज्ञ की पूर्णाहुति में भाग लिया. वैदिक विद्वानों ने मुख्यमंत्री केसीआर की जोड़ी को आशीर्वाद दिया. 


सीएम केसीआर ने फहराया झंडा
तेलंगाना के सीएम ने पूर्णाहुति के बाद दोपहर 12 बजकर 37 मिनट पर पार्टी के झंडे का अनावरण किया. इसके बाद, केसीआर ने उद्घाटन समारोह में आए पार्टी के गणमान्य व्यक्तियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बीआरएस पार्टी के नए राष्ट्रीय कार्यालय का उद्घाटन किया. इसके बाद वे राष्ट्रीय अध्यक्ष के हैसियत से प्रथम तल पर अपने नियत कक्ष में कुर्सी पर बैठे.


गुरनाम सिंह चढूनी को दिया ये पद
हरियाणा के कुरुक्षेत्र से राष्ट्रीय किसान संघ के नेता गुरनाम सिंह चढूनी को केसीआर ने बीआरएस किसान प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया. रवि कोहर को कार्यालय सचिव नियुक्त किया गया. उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में पहला नियुक्ति पत्र सौंपा गया. कई राष्ट्रीय और राज्य के नेताओं ने इस अवसर पर केसीआर को बधाई दी.


कार्यकर्ताओं ने लगाए नारे
बीआरएस पार्टी के नए राष्ट्रीय कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर दिल्ली का सरदार पटेल रोड जय केसीआर, जय भारत और जय बीआरएस के नारों से गुंजायमान हो गया. बीआरएस पार्टी कार्यालय फ्लेक्स और कटआउट से भरी पड़ी है. विभिन्न राज्यों से आए अतिथियों, विभिन्न दलों के नेताओं, बीआरएस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ उत्साह का माहौल था.


तेलंगाना भवन, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राज्य सरकार का कार्यालय और मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास, 23 तुगलक रोड भी बीआरएस पार्टी कार्यकर्ता के जयकारों और नारों से गूंज रहा था.


अन्य पार्टियों के नेता भी रहे मौजूद
सीएम केसीआर के परिवार के सदस्यों के साथ, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव, जेडीएस पार्टी के अध्यक्ष, कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारस्वामी, तमिलनाडु वीके पार्टी के अध्यक्ष, सांसद थिरुमावलवन, राष्ट्रीय भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष गुरनाम सिंह, अन्य किसान संघ के नेता और मंत्री हरीश राव, महमूद अली, वेमुला प्रशांत रेड्डी, जगदीश रेड्डी, श्रीनिवास गौड़, गंगुला कमलाकर, सबिता इंद्रा रेड्डी, सिंगरेड्डी निरंजन रेड्डी, मल्ला रेड्डी, सांसद के. केशव राव, जोगिनापल्ली संतोष कुमार आदि नेता मौजूद रहे. 


Border Dispute: महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद पर शिंदे-बोम्मई की गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक शुरू