एक्सप्लोरर

KCR Maharashtra Visit: 'वे हमसे क्यों डरते हैं?', शिवसेना यूबीटी ने बताया बीजेपी की बी टीम तो सीएम KCR ने दिया जवाब

Siv Sena UBT On KCR: तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर सोमवार (26 जून) को महाराष्ट्र पहुंचे थे. इस यात्रा पर शिवसेना (यूबीटी) ने निशाना साधा. केसीआर ने आलोचकों को जवाब दिया है.

BRS Maharashtra Rally: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (KCR) ने महाराष्ट्र के अपने दौरे को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से घेरे जाने पर पलटवार किया है. राज्य के पंढरपुर में केसीआर की यात्रा पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने उनकी आलोचना की है. राउत ने केसीआर की पार्टी भारत राष्ट्र समित (BRS) को बीजेपी की 'बी टीम' तक करार दिया.

आलोचनाओं का जवाब देते हुए केसीआर ने परोक्ष रूप से कहा, ''वे हमसे क्यों डरते हैं?'' उन्होंने अपनी पार्टी को हाशिए पर रहने वाले समुदायों, अल्पसंख्यकों और अनुसूचित जाति वालों की टीम बताया.

इतना हंगामा क्यों बरपा है- केसीआर

पढरपुर से करीब 20 किलोमीटर दूर सरकोली गांव में एक रैली को संबोधित करते हुए केसीआर ने आश्चर्य जताया कि पड़ोसी राज्य में बीआरएस के विस्तार की कोशिशों पर इतना हंगामा क्यों बरपा है.

करीब 600 वाहनों के काफिले के साथ सोमवार (26 जून) को पंढरपुर पहुंचे केसीआर ने 29 जून को आषाढ़ी एकादशी से पहले मंगलवार (27 जून) को शहर के विट्ठल रुक्मिणी मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. 

केसीआर की महाराष्ट्र यात्रा को लेकर क्या बोले संजय राउत?

संजय राउत ने मुंबई में मीडिया से बातचीत में कहा कि बीआरएस का महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी और कांग्रेस सहित महा विकास आघाड़ी की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाने और वोटों को विभाजित करने के अलावा कोई अन्य इरादा नहीं है.

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले आठ-नौ वर्षों में मुख्यमंत्री के रूप में या जब वह आंध्र प्रदेश में मंत्री और केंद्र में मंत्री थे, तब उन्होंने कभी पंढरपुर की यात्रा नहीं की.’’ राउत ने पूछा, ‘‘केसीआर किसे ताकत दिखाने की कोशिश कर रहे हैं? केसीआर मित्र हैं लेकिन उन्हें यह तय करना होगा कि हम किसके खिलाफ लड़ रहे हैं.’’

राज्यसभा सांसद राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र की राजनीति पर बीआरएस का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और इस कदम से तेलंगाना में केसीआर को ही नुकसान होगा.

केसीआर बोले- मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि...

अपनी पंढरपुर यात्रा के बारे में राव ने कहा कि जब उन्होंने मंदिर में पूजा करने की योजना बनाई तो उन्हें राजनीति करने से बचने की सलाह दी गई. राव ने कहा, ‘‘मैंने पंढरपुर में राजनीति पर चर्चा करने से परहेज किया. हालांकि, यहां मैं इसके बारे में बात करूंगा. मैं यह नहीं समझ पा रहा हूं कि महाराष्ट्र में पार्टियों के बीच हमें लेकर इतना हंगामा क्यों है. वे हमसे क्यों डरते हैं, क्योंकि कोई भी पार्टी हमारी आलोचना करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है.’’

'हम किसी की टीम नहीं हैं'

राव ने बीआरएस पर अन्य पार्टियों की ‘बी-टीम’ का ठप्पा लगाने की प्रवृत्ति की निंदा की. राव ने कहा, ‘‘कांग्रेस हमें बीजेपी की बी-टीम कहती है, जबकि बीजेपी हमें कांग्रेस की ए-टीम कहती है. हम किसी की टीम नहीं हैं. हम किसानों, हाशिए पर रहने वाले समुदायों, अल्पसंख्यकों और दलितों की टीम हैं.’’

उन्होंने यह भी कहा कि बीआरएस सिर्फ तेलंगाना से जुड़ी एक क्षेत्रीय पार्टी नहीं, बल्कि भारत में बदलाव लाने के मिशन वाली एक राष्ट्रीय पार्टी है. राव ने कहा कि महाराष्ट्र की हर बड़ी पार्टी को राज्य पर शासन करने का अवसर मिला है.

कांग्रेस, बीजेपी, एनसीपी और शिवसेना पर ये बोले केसीआर

राव ने कहा, ‘‘कांग्रेस ने (महाराष्ट्र में) 50 वर्षों तक शासन किया. आपने एनसीपी, बीजेपी और शिवसेना को मौका दिया. यदि वे वास्तव में राज्य के कल्याण के लिए काम करना चाहते थे, तो उनमें से कम से कम एक ऐसा कर सकता था.’’

बीआरएस प्रमुख ने कहा कि तेलंगाना में सफलतापूर्वक शुरू की गई योजनाओं को महाराष्ट्र में आसानी से लागू किया जा सकता है. उन्होंने सवाल किया कि महाराष्ट्र, तेलंगाना द्वारा लागू किसान-केंद्रित कल्याण कार्यक्रमों को क्यों नहीं दोहरा सका?

राव ने कहा कि दावे किए जा रहे हैं कि तेलंगाना में जो कुछ भी दिखाया जा रहा है वह ‘भूलभुलैया’ है और अगर महाराष्ट्र उनकी योजनाओं को लागू करता है, तो राज्य दिवालिया हो जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘मैं यहां यह कहना चाहूंगा कि हां, दिवाला होगा... यह राजनीतिक नेताओं का होगा. लेकिन किसानों के लिए दिवाली होगी.’’

अबकी बार किसान सरकार- केसीआर

सरकोली गांव में राव के कार्यक्रम में राकांपा नेता भागीरथ भालके बीआरएस में शामिल हुए. वह पंढरपुर विधानसभा सीट से पूर्व एनसीपी विधायक दिवंगत भरत भालके के बेटे हैं. भरत भालके के निधन के बाद 2021 में हुए उपचुनाव में राकांपा ने भागीरथ को अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन सीट बीजेपी के समाधान आवताडे ने जीत ली.

राव ने पिछले महीने महाराष्ट्र में शहरी निकायों के 45,000 से अधिक गांवों में बीआरएस का विस्तार करने के लिए एक महीने के कार्यक्रम की घोषणा की थी. रैली में राव ने कहा कि बीआरएस एकमात्र पार्टी है जो ‘अबकी बार किसान सरकार’ का नारा लेकर आई है. उन्होंने कहा, ‘‘अब जब किसान खुद को बीआरएस के साथ जोड़ रहे हैं, तो वे (विरोधी) डरे हुए हैं और इसीलिए वे कुछ भी बयान दे रहे हैं.’’

तेलंगाना के सीएम ने बताया कैसे होगा मुद्दों का समाधान

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘भारत को परेशान करने वाले मुद्दों का एकमात्र समाधान परिवर्तन है.’’ उन्होंने कहा, अगर राष्ट्रीय स्तर पर उचित जल नीति हो तो देश की हर एकड़ जमीन सिंचाई के दायरे में आ सकती है. राव ने कहा, ‘‘जल संबंधी पूरी नीति को बंगाल की खाड़ी में डाल देना चाहिए और एक नई नीति बनानी चाहिए. तब बदलाव आएगा. पानी की उपलब्धता के बावजूद हम पानी से वंचित हैं.’’

उन्होंने दावा किया कि यदि जलविद्युत, सौर और ताप परियोजनाओं से उत्पन्न बिजली का उचित संतुलन के साथ वितरण किया जाए तो सभी गांवों, शहरों और छोटे-बड़े उद्योगों को पर्याप्त बिजली मिलेगी. उन्होंने यह भी सवाल किया कि देश को ऑस्ट्रेलिया से कोयला आयात करने की आवश्यकता क्यों है जब देश में उपलब्ध कोयला भंडार 150 वर्षों तक चल सकता है.

राव ने कहा कि महाराष्ट्र जैसे समृद्ध राज्य में किसानों की आत्महत्या के बारे में सुनकर उन्हें दुख होता है और तेलंगाना में उनकी सरकार 24 घंटे बिजली मुफ्त प्रदान करती है. उन्होंने कहा, ‘‘हम दिल की गहराइयों से किसानों को मुफ्त बिजली मुहैया कराते हैं, वोट के लिए नहीं और (केवल) चुनाव के समय नहीं.’’

केसीआर ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार का किया जिक्र

राव ने प्याज किसानों को पर्याप्त कीमत नहीं देने के लिए महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की. उन्होंने सवाल किया कि पड़ोसी राज्य कर्नाटक में बीजेपी हार गई और कांग्रेस सत्ता में आ गई, लेकिन क्या कुछ बदल रहा है?

राव ने कृषि संबंधी मुद्दों के समाधान के लिए किसानों की एकता का भी आह्वान किया. उन्होंने कहा, ‘‘यहां महाराष्ट्र में, किसानों को पेंशन के रूप में केवल 600 रुपये मिलते हैं, लेकिन तेलंगाना में हम 2,000 रुपये देते हैं. मैं सभी पेंशनभोगियों से बीआरएस सरकार को सत्ता में लाने की अपील करता हूं, हम पेंशन के रूप में 2,000 रुपये देंगे.’’

यह भी पढ़ें- Uniform Civil Code: पीएम मोदी के यूसीसी की वकालत करने पर मचा सियासी घमासान, विपक्षी बोले- चुनाव सामने हैं इसलिए उठाया मुद्दा | 10 बड़ी बातें

और देखें
Advertisement
Advertisement
Sat Feb 22, 12:32 pm
नई दिल्ली
22.6°
बारिश: 0 mm    ह्यूमिडिटी: 50%   हवा: W 6.4 km/h
Advertisement

टॉप हेडलाइंस

जब FBI के डायरेक्टर काश पटेल ने राम मंदिर को लेकर विदेशी मीडिया की कर दी थी बोलती बंद, किया पीएम मोदी का समर्थन
जब FBI के डायरेक्टर काश पटेल ने राम मंदिर को लेकर विदेशी मीडिया की कर दी थी बोलती बंद, किया पीएम मोदी का समर्थन
Ideas of India 2025: मुसलमानों को टिकट देने में कतरा रही कांग्रेस? आइडियाज ऑफ इंडिया में सचिन पायलट ने दिया जवाब
Exclusive: मुसलमानों को टिकट देने में कतरा रही कांग्रेस? आइडियाज ऑफ इंडिया में सचिन पायलट ने दिया जवाब
सुपरस्टार की पत्नी ने विलेन के साथ किये थे इंटीमेट सीन
सुपरस्टार की पत्नी ने विलेन के साथ किये थे इंटीमेट सीन
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा झटका! विराट कोहली अभ्यास के दौरान चोटिल
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा झटका! विराट कोहली अभ्यास के दौरान चोटिल
Advertisement
ABP Premium

वीडियोज

Top News: सीएम रेखा गुप्ता ने की पीएम मोदी से मुलाकात | CM Rekha Meets PM Modi | Delhi Politics | ABP NEWSIdeas of India Summit 2025: महेश राघवन, निराली कार्तिक और मेहताब नियाज़ी ने संगीत के भविष्य पर चर्चा कीArun Kumar Exclusive: शरणार्थियों को लेकर देशों की असहनशीलता पर क्या बोले RSS सरकार्यवाह अरुण कुमार? | ABP NEWSArun Kumar Exclusive: बीजेपी के आने से RSS में क्या कुछ बदला? | ABP News

फोटो गैलरी

पर्सनल कार्नर

टॉप आर्टिकल्स
टॉप रील्स
जब FBI के डायरेक्टर काश पटेल ने राम मंदिर को लेकर विदेशी मीडिया की कर दी थी बोलती बंद, किया पीएम मोदी का समर्थन
जब FBI के डायरेक्टर काश पटेल ने राम मंदिर को लेकर विदेशी मीडिया की कर दी थी बोलती बंद, किया पीएम मोदी का समर्थन
Ideas of India 2025: मुसलमानों को टिकट देने में कतरा रही कांग्रेस? आइडियाज ऑफ इंडिया में सचिन पायलट ने दिया जवाब
Exclusive: मुसलमानों को टिकट देने में कतरा रही कांग्रेस? आइडियाज ऑफ इंडिया में सचिन पायलट ने दिया जवाब
सुपरस्टार की पत्नी ने विलेन के साथ किये थे इंटीमेट सीन
सुपरस्टार की पत्नी ने विलेन के साथ किये थे इंटीमेट सीन
IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा झटका! विराट कोहली अभ्यास के दौरान चोटिल
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम इंडिया को लगा झटका! विराट कोहली अभ्यास के दौरान चोटिल
प्रेग्नेंसी के दौरान स्ट्रेच मार्क्स से बचने के लिए लगाएं ये वाला तेल, नहीं दिखेगा एक भी निशान
प्रेग्नेंसी के दौरान स्ट्रेच मार्क्स से बचने के लिए लगाएं ये वाला तेल, नहीं दिखेगा एक भी निशान
Shivraj Singh Chauhan: शिवराज सिंह चौहान को प्लेन में मिली टूटी हुई सीट, एअर इंडिया ने मांगी माफी
शिवराज सिंह चौहान को प्लेन में मिली टूटी हुई सीट, एअर इंडिया ने मांगी माफी
यूपी में स्कूटी पाने के लिए लड़कियों को करना होगा ये काम, फिर सरकार देगी इनाम
यूपी में स्कूटी पाने के लिए लड़कियों को करना होगा ये काम, फिर सरकार देगी इनाम
धूम मचा रहा है यह रिचार्ज प्लान, लगभग 5 रुपये की डेली लागत में मिल रही सालभर की वैलिडिटी, 600GB डेटा
धूम मचा रहा है यह रिचार्ज प्लान, लगभग 5 रुपये की डेली लागत में मिल रही सालभर की वैलिडिटी, 600GB डेटा
Embed widget