(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
KCR ने तेलंगाना राष्ट्र समिति को बना दिया भारत राष्ट्र समिति, राष्ट्रीय राजनीति में ताल ठोकने के लिए तैयार
KCR New National Party: 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केसीआर ने राष्ट्रीय पार्टी का एलान कर दिया है. उन्होंने आज दशहरे के मौके पर पार्टी के नाम की घोषणा की. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
KCR National Party: तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (KCR) ने 2024 के चुनाव से पहले एक राष्ट्रीय भूमिका की आकांक्षा रखते हुए अपनी पार्टी के एक नए संस्करण भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को आज लॉन्च कर दिया है. केसीआर ने कहा कि तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) अब भारत राष्ट्र समिति (BRS) है. दशहरे पर बड़े लॉन्च में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी और द्रमुक के सहयोगी थोल थिरुमावलवन जैसे मेहमान भी शामिल हुए.
2024 में मोदी को टक्कर देंगे केसीआर?
राष्ट्रीय पार्टी के लॉन्च से केसीआर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह 2024 में बीजेपी (BJP) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) से मुकाबला करने का इरादा रखते हैं. उन्होंने कई विपक्षी दलों को अपने मिशन में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी किया है. आपको बता दें कि पिछले एक साल में केसीआर ने बीजेपी के खिलाफ कई बयान दिए हैं. ऐसा भी देखा गया कि वे पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए हवाई अड्डे पर भी नहीं जाते हैं.
कब मिलेगी राष्ट्रीय पार्टी की मान्यता?
केसीआर ने बीआरएस को एक राष्ट्रीय पार्टी घोषित कर दिया है, लेकिन यह अभी के लिए योग्य नहीं है. राष्ट्रीय इकाई के रूप में मान्यता प्राप्त होने के लिए नई पार्टी की कम से कम चार राज्यों में उपस्थिति होनी चाहिए या किन्हीं चार राज्यों और चार लोकसभा सीटों में 6 प्रतिशत वोट हासिल करने होंगे. या फिर पार्टी को कम से कम तीन राज्यों से 2 फीसदी लोकसभा सीटें जीतनी होंगी.
क्या अन्य राज्यों में लोकसभा चुनाव लड़ेंगे केसीआर?
टीआरएस नेता विनोद कुमार ने कहा कि कोई भी पार्टी राष्ट्रीय दल के रूप में पंजीकरण कराए बिना चुनाव आयोग को सूचना देकर अन्य राज्यों में चुनाव लड़ सकती है, इसलिए टीआरएस भी चुनाव आयोग को सूचना देकर अन्य राज्यों में चुनाव लड़ेगी. टीआरएस के सूत्रों के मुताबिक, पार्टी 2024 के लोकसभा चुनाव में कई राज्यों से अपने उम्मीदवार उतारेगी.
ये भी पढ़ें- कश्मीर के बारामूला में गृहमंत्री अमित शाह की दो टूक- 'पाकिस्तान से नहीं होगी कोई बात'