KCR On Maharashtra: 'तेलंगाना में शामिल करो या फिर...', KCR ने महाराष्ट्र के सीमावर्ती गांव के विलय का उठाया मुद्दा, कहा- लोग चाहते हैं कि...
KCR On Maharashtra: केसीआर तेलंगाना के कोमुराम भीम आसिफाबाद में एक जनसभा में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों के तेलंगाना में विलय को लेकर बड़ा दावा कर दिया.
![KCR On Maharashtra: 'तेलंगाना में शामिल करो या फिर...', KCR ने महाराष्ट्र के सीमावर्ती गांव के विलय का उठाया मुद्दा, कहा- लोग चाहते हैं कि... kcr says villagers of maharashtra border area demands merger in telangana KCR On Maharashtra: 'तेलंगाना में शामिल करो या फिर...', KCR ने महाराष्ट्र के सीमावर्ती गांव के विलय का उठाया मुद्दा, कहा- लोग चाहते हैं कि...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/27/63b5e4699694c78e494d4610ecd12b4f1687883975292488_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
KCR On Maharashtra Merger: तेलंगाना सीएम और भारत राष्ट्र समिति के प्रमुख के चंद्रशेखर राव (KCR) पार्टी के राष्ट्रीय विस्तार में जुटे हैं. केसीआर की नजर पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र पर है, जहां वे लगातार पार्टी की रैलियां कर रहे हैं, जिनमें लोगों की भीड़ पहुंच रही है. शुक्रवार को उन्होंने दावा किया कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के सीमावर्ती इलाके के कुछ गांव तेलंगाना में शामिल होने की मांग कर रहे हैं.
केसीआर तेलंगाना के कोमुराम भीम आसिफाबाद जिले में लाभार्थियों को पोडु भूमि (शिफ्टिंग कल्टीवेशन) दस्तावेज सौंपने पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. रैली में केसीआर ने दावा किया कि पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के कुछ गांव के सरपंच और वहां के लोग मांग कर रहे हैं कि या उनके गांवों का तेलंगाना में विलय कर दें या फिर दक्षिणी राज्य में लागू कल्याणकारी योजनाएं उनके क्षेत्र में भी लागू करें.
महाराष्ट्र में हो रहा बीआरएस का भव्य स्वागत- केसीआर
केसीआर ने दावा किया कि महाराष्ट्र के लोग उनकी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) का भव्य स्वागत कर रहे हैं. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए राव ने कहा कि ‘धारणी’ के समाप्त करने से एक बार फिर व्यवस्था में बिचौलियों की वापसी होगी. कांग्रेस ने वादा किया है कि अगर वह सत्ता में आएगी तो राज्य सरकार के एकीकृत भूमि प्रबंधन प्रणाल ‘धारणी’ को बंद कर देगी.
बीआरएस सत्ता में वापसी करेगी- केसीआर
केसीआर ने यह भी दावा किया कि इस साल के अंत में होने वाले विधान सभा चुनावों के बाद बीआरएस सत्ता में वापसी करेगी. इससे पहले, उन्होंने जिला कलेक्ट्रेट में आदिवासी लाभार्थियों को 'पोडु' भूमि दस्तावेजों का वितरण किया. उन्होंने कहा कि भूमि दस्तावेज महिला लाभार्थियों के नाम पर दिए जा रहे हैं.
सीएम केसीआर ने इस दौरान गैर-आदिवासी किसानों का भी जिक्र किया और कहा कि नियमों के अनुसार प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें भी पोडु भूमि दस्तावेज दिए जाएंगे.
यह भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)